म्यूजिक रियलिटी शोज पर जमकर भड़के कैलाश खेर, बोले- 'संगीत के नाम पर भेल पुरी बेच रहे...'
Advertisement
trendingNow12626048

म्यूजिक रियलिटी शोज पर जमकर भड़के कैलाश खेर, बोले- 'संगीत के नाम पर भेल पुरी बेच रहे...'

Kailash Kher: हाल ही में कैलाश खेर ने म्यूजिक रियलिटी शोज की आलोचना करते हुए कहा कि ये सिर्फ दिखावे पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इनका असली म्यूजिक से कोई लेना देना नहीं है. उनका मानना है कि ऐसे शोज में सच्ची कला से ज्यादा दिखावे को बढ़ावा दिया जाता है.

Kailash Kher on Music Reality Shows

Kailash Kher on Music Reality Shows: इन दिनों रियलटी शो लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है, जिसमें म्यूजिक और गेमिंग शो लोगों की पहली पसंद बन गए हैं. हर दूसरे चैनल पर डांस रियलिटी शो से म्यूजिक रियलिटी शोज की भरमार आई हुई है. इसी बीच 'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे', 'सैयां', 'या रब्बा' जैसे और कई शानदार गानों के लिए पसंद किए जाने वाले जाने-माने सिंगर कैलाश खेर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए. जहां उन्होंने रियलटी शो के बारे में खुलकर बात की. 

उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शोज की आलोचना करते हुए कहा कि ये सिर्फ दिखावे पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इनका असली म्यूजिक से कोई लेना देना नहीं है. उनका मानना है कि ऐसे शोज में सच्ची कला से ज्यादा दिखावे को बढ़ावा दिया जाता है. इवेंट के दौरान कैलाश ने कहा कि लोग रियलिटी शो को म्यूजिक रियलिटी शो बताकर बेचते हैं और बड़ी-बड़ी हस्तियां इन्हें स्पॉन्सर करती हैं. लेकिन इन शोज का असली संगीत से कोई लेना-देना नहीं होता. ये सिर्फ फिल्मी गानों पर आधारित होते हैं. 

इन रियलिटी शो का खुद भी रहे हिस्सा 

उन्होंने कहा, 'फिल्म संगीत के नाम पर कुछ चुनिंदा लोगों को प्रमोट करते हैं'. कैलाश खेर पहले भी इस फॉर्मेट नाखुश थे, जब उन्होंने 2009 में 'इंडियन आइडल 4' में जावेद अख्तर, अनु मलिक और सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर जज नजर आए थे. इसके अलावा, वे 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स', 'मिशन उस्ताद' और 'रॉक ऑन' जैसे फेमस शो में भी मेहमान भी रह चुके हैं. हालांकि, खेर ने पिछले 15 सालों से किसी भी शो में जज की भूमिका नहीं निभाई है. उन्होंने रियलिटी शोज से दूरी बना ली. 

2 घंटे की मजेदार एक्शन फिल्म, बजट 1673 करोड़, दुनियाभर में कमाए 11180 करोड़; बॉक्स ऑफिस पर खूब बजा डंका

कैलाश खेर का वर्कफ्रंट 

वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो वे भारत के सबसे फेमस फोक और प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाकर की, लेकिन असली पहचान उन्हें गाने 'अल्लाह के बंदे' गाने से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ इंडी म्यूजिक में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने अपना बैंड 'कैलासा' बनाया, जिससे उन्होंने कई बेहतरीन गाने दिए. उनकी यूनिक आवाज और दिल छू लेने वाले म्यूजिक ने उन्हें खास पहचान दिलाई.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news