सैफ अली खान को घायल देख करीना कपूर का टेंशन से हुआ बुरा हाल, सारा-इब्राहिम ने लिया पिता का हाल तो EX वाइफ अमृता नहीं आईं नजर
Advertisement
trendingNow12603822

सैफ अली खान को घायल देख करीना कपूर का टेंशन से हुआ बुरा हाल, सारा-इब्राहिम ने लिया पिता का हाल तो EX वाइफ अमृता नहीं आईं नजर

Saif Ali Khan Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. जब ये हमला हुआ तो करीना कपूर भी घर पर थीं तो उनका बड़ा बेटा इब्राहिम एक्टर को अस्पताल लेकर भागा. चलिए बताते हैं आखिर कब करीना घर लौटी थीं. अस्पताल के बाहर से सामने आए वीडियो भी.

सैफ अली खान को घायल देख करीना कपूर का टेंशन से हुआ बुरा हाल, सारा-इब्राहिम ने लिया पिता का हाल तो EX वाइफ अमृता नहीं आईं नजर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले से सब स्तब्ध हैं. फिलहाल वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में हैं. जब एक्टर पर हुआ तब करीना कपूर कहां थीं? इस सवाल का जवाब भी सामने आ चुका है. वहीं दूसरी ओर, सैफ से मिलने अस्पताल उनके बड़े बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी पहुंचे हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.

एक्टर की टीम ने आधिकारिक बयान में फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर घर पर ही मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार, करीना एक पार्टी अटेंड कर गुरुवार रात 1:30 बजे घर लौटी थीं. यह घटना रात 2:15 बजे हुई, जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया. इस दौरान कथित तौर पर सैफ ने बीच-बचाव किया.

कहां थीं करीना कपूर
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो भी शेयर की थी जहां उन्होंने बताया था कि वह गर्ल गैंग के साथ पार्टी कर रही हैं. वह रिया से लेकर सोनम कपूर संग पार्टी करने के बाद करीब 1.30 बजे लौटी थीं. घटना के बाद के वीडियो में करीना को देखा भी जा सकता है.

करीना कपूर का टेंशन से बुरा हाल
सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें करीना कपूर का हाल देखा जा सकता है. वह टेंशन में डूबी हुई दिख रही हैं और टीम से बात कर रही हैं. वह पति के घायल होने की वजह से एकदम परेशान नजर आईं. वहीं अभी सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह नजर नहीं आई हैं. न ही उनका कोई रिएक्शन आया है.

₹1200 करोड़ के खजांची सैफ अली खान, इनका मुंबई वाला घर भी नहीं पटौदी पैलेस से कम, करीना के लिए बनवा रखा स्विमिंग पूल, देखिए Inside तस्वीरें

 

ऑटो में लेकर भागे
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ तो बड़े बेटे इब्राहिम को भी जानकारी दे दी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह पिता को ऑटो से ही अस्पताल लेकर. क्योंकि गाड़ी तैयार नहीं थी. अब सुबह भी इब्राहिम अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए. उनके साथ बहन सारा अली खान भी दिखीं.बता दें सैफ पर छह बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया. जिनमें से दो जख्म गहरे हैं जो उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब लगे हैं. एक्टर को मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

करीना की टीम क्या बोली
मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कथित तौर पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य रखने और अटकलों से बचने का अनुरोध किया है, क्योंकि पुलिस वर्तमान में सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले की जांच कर रही है.

चोर से भिड़ गए थे सैफ
एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए निहत्थे ही चोर से भिड़ गए. आधी रात में हुई इस घटना के दौरान उन्होंने डटकर मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया.

इनपुट: एजेंसी

Trending news