Kriti Sanon: हिंदी सिनेमा के कई सितारे अपनी मेहनत और सफलता की कहानी से लोगों को प्रेरित करते हैं. लेकिन कभी-कभी, ये सितारे जब खुद को मिडिल क्लास बताते हैं और ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि वे कैसे खुद को मिडिल क्लास मानती हैं?
Trending Photos
Kriti Sanon On Trolled For Calling Themselves Middle Class: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में की थी. उनकी पहली फिल्म तेलुगु एक्शन थ्रिलर '1 नेनोक्कादीन' थी, जिसमें उन्होंने महेश बाबू के साथ काम किया था. उसी साल, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू और फिल्म थी 'हीरोपंती'. फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन कृति सेनन फैंस के बीच छा गईं. अपने 10 साल के करियर में कृति ने कई फिल्मों में काम किया.
कृति की इन फिल्मों में कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं. कृति सेनन अपने कई इंटरव्यू में खुद को 'मिडिल-क्लास' बताती हैं. हालांकि, इसके लिए उनको काफी ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि वे कैसे खुद को मिडिल क्लास मानती हैं? कृति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता का अकाउंट उनके अकाउंट से जुड़ा हुआ है और वे आज भी फाइनेंशियली मामलों में अपने पिता के भरोसे रहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आज भी एक मिडिल क्लास परिवार से हूं'.
पैसे के लिए आज भी पिता से लेती हैं सलाह
कृति ने बताया, 'मेरे माता-पिता ने कभी भी मुझसे कुछ नहीं छुपाया और हमेशा मेरी जरूरतों का ध्यान रखा'. निखिल कामथ के साथ बातचीत में कृति सेनन ने कहा कि वे भी अपर मिडिल क्लास से हैं. उन्हें कभी भी अमीर बनने का अहसास नहीं हुआ और वे आम लोगों की तरह ही अपनी लाइफ जीती हैं. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें कुछ बड़ा खर्च करना होता है तो वो अपने पिता से सलाह लेती हैं. ये खुलासा उनके फैंस को ये समझने में मदद करता है कि सितारे भी आम लोगों की तरह ही जीने की कोशिश करते हैं.
पिता के साथ खोल रखा है जॉइंट अकाउंट
इसके बाद निखिल ने मजाक में कहा, 'कोई भी स्टार, जो कैमरा पर खुद को 'मिडिल-क्लास' बताता है उसे ट्रोल किया जाता है'. इसके जवाब में कृति कहती हैं, 'पर मैं सच में...अपर मिडिल क्लास से आती हूं, जो भी, लेकिन मैं कभी भी इतनी अमीर नहीं रही, मैं भी ऐसी नहीं रही कि पैसे के लिए ये सब करना पड़े'. इतनी आपार सफलता पाने के बावजूद एक्ट्रेस बहुत ही साधारण ढंग से रहती है. उन्होंने अपने पिता के साथ एक जॉइंट अकाउंट खोल रखा है, जिसमें उनकी कमाई जाती है. इस साल कृति ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' जैसी दो हिट फिल्में दीं, जिनसे दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.