Bombay को रिलीज हुए 29 साल हो गए हैं. इस फिल्म की ना केवल कहानी दमदार थी बल्कि गाने भी जबरदस्त थे. लेकिन अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गाने की शूट को लेकर हुई दिक्कतों का खुलासा किया है.
Trending Photos
Manisha Koirala on Bombay Song Shoot: मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की फिल्म 'बॉम्बे' को हाल ही में 29 साल हुए हैं. इस फिल्म में मनीषा और अरविंद स्वामी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थीं. वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. हाल ही में इस फिल्म के बारे में एक्ट्रेस ने बात की.साथ ही बताया कि फिल्म का फेमस गाना 'कहना ही क्या' और 'तू ही रे' शूट करने में कितनी मुश्किलों से शूट किया था.
खतरनाक सिचुएशन में शूट किया गाना
मनीषा कोइराला ने 'ओ 2 इंडिया' से बात की. 'बॉम्बे' फिल्म मनीषा की तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म थी. इस बातचीत के दौरान मनीषा ने बताया कि 'तू ही रे' गाना शूट करने में उनकी हालत खराब हो गई थी. इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'ये बहुत मुश्किल था. इस गाने में दो चंक है जिसे शूट करना सबसे ज्यादा खतरनाक था. एक था पहाड़ियों पर था. जिस पर समुद्र की लहरें बार-बार टकरा रही थीं और पानी ऊपर की तरफ उछल कर आ रहा था. लेकिन किसी तरह हम लोगों ने इसे मैनेज किया. '
पैर में चिपक गई थीं जोक
एक्ट्रेस ने कहा कि 'दूसरी जगह एक जंगल का एरिया था जिसमें खूब सारी जोंक थीं. अगर आप एक कदम भी आगे रखते तो आपके पैर में जोंक चिपक जाती थीं. मुझे स्कर्ट पहननी थीं और उसे पहनकर पूरे जंगल में दौड़ना था. बहुत मुश्किल था.लेकिन इसका एक सोल्यूशन निकाला गया. कभी नमक लगाकर तो कभी बूट पहनकर किसी तरह से उसे मैनेज किया गया.'
बॉम्बे दंगों पर बेस्ड थी फिल्म
1995 में आई फिल्म 'बॉम्बे' को मनी रत्नम ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 1992-93 के बीच हुए दंगों पर बेस्ड थी. इस फिल्म में अरविंद स्वामी ने एक हिंदू लड़के का रोल प्ले किया था जबकि मनीषा ने मुस्लिम लड़की शैला बानो का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया है कि इन दोनों को प्यार हो जाता है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि फिल्म की कहानी पलट जाती है.