जिसको पुलिस ने पकड़ा, वो हमलावर नहीं? नया CCTV फुटेज भी आया सामने, सैफ पर बोले शाहिद कपूर- मुंबई है सुरक्षित
Advertisement
trendingNow12605319

जिसको पुलिस ने पकड़ा, वो हमलावर नहीं? नया CCTV फुटेज भी आया सामने, सैफ पर बोले शाहिद कपूर- मुंबई है सुरक्षित

मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार को किसी को हिरासत में नहीं लिया है. वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शाहिद कपूर ने भी रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं सैफ केस का अब तक के बड़े अपडेट.

जिसको पुलिस ने पकड़ा, वो हमलावर नहीं? नया CCTV फुटेज भी आया सामने, सैफ पर बोले शाहिद कपूर- मुंबई है सुरक्षित

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में शुक्रवार की सुबह अपडेट सामने आया था कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. मगर पुलिस ने साफ किया है कि जिस शख्स को ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, उसका लेना देना सैफ केस से नहीं है. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शाहिद कपूर ने भी रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं सैफ केस का अब तक के बड़े अपडेट.

एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने साफ किया कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है. फिलहाल, इस घटना के संबंध में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, जिसमें 16 जनवरी, 2025 को खान के आवास पर चोरी की कोशिश की और एक्टर पर हमला किया.

शुक्रवार की सुबह कहा जा रहा था कि मुंबई पुलिस ने कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदिग्ध का नाम शाहिद है. मगर अब पुलिस ने साफ किया है कि उन्होंने अभी तक इस केस में किसी को भी अरेस्ट या हिरासत में नहीं लिया है. फिलहाल वह जांच कर रहे हैं व पूछताछ भी जारी है.

सैफ अली खान मामले की जांच पर बोले सीएम
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सैफ मामले की जांच को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले के बारे में खुलासा करेगी. उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.

नया फुटेज भी सामने आया
वहीं सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू मारने वाले संदिग्ध का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा ढके हुए रात करीब 1:30 बजे इमारत के फायर एग्जिट से घुसते हुए देखा जा सकता है. पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा है. वीडियो में उसे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिखाया गया है. इस दौरान वह आस-पास के कमरों की तरफ देख रहा है.

सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री का जवाब
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने सिक्योरिटी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, सैफ अली खान ने पुलिस को किसी भी तरह के खतरे की सूचना नहीं दी, उन्होंने सुरक्षा नहीं मांगी है. इतना ही नहीं, उन्होंने अंडरवर्ल्ड व अन्य पर उठ रहे सवालों पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं.

शाहिद कपूर ने भी किया रिएक्ट
देवा के ट्रेलर लॉन्च में शाहिद कपूर ने सैफ अली खान के मामले पर रिएक्ट किया. उन्होंने कि जो हुआ वह बहुत ही निराश करने वाला है. उन्होंने कहा कि  “मुंबई एक बहुत ही सुरक्षित शहर है. ये वही जगह है जहां कोई भी औरत या फैमिली रात के दो बजे भी बाहर जा सकती है. वह सब सुरक्षित महसूस करते हैं. यह एक चौंकाने वाली घटना है. हम उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं कि सैफ जल्द ही ठीक हो जाएं. हम हर समय उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”

चाकू के टुकड़े को निकाला गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता, लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज समेत पूरी टीम मौजूद रही. डॉक्टर ने बताया, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है. हमने उन्हें आराम की सलाह दी है. आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और ना ही ज्यादा दर्द हुआ. वह ठीक हैं.” इस बीच बता दें कि अभिनेता पर हुए हमले को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है.

Trending news