Panchayat के प्रह्लाद चा ने कोलकाता रेप मर्डर केस पर चुप्पी तोड़ी है. इन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर जाकर सिखाना होगा कि आप महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं. फैसल मलिक का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर कांड ने हर किसी के दिल को तोड़कर रख दिया है. इस केस डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी रह रहकर लोगों को कचोट रही है. अब इस रेप और मर्डर कांड पर 'पंचायत' वेब सीरीज के प्रह्लाद चा (Faisal Malik) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंन ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
क्या बोले फैसल मलिक?
न्यूज 18 से 'पंचायत' में प्रह्लाज चा का रोल करने वाले फैसल मलिक ने बात की. इसी दौरान कोलकाता रेप कांड पर भी रिएक्ट किया. एक्टर ने कहा कि 'जैसे हमने सालों पहले पोलियो अभियान किया था. ठीक उसी तरह 8-10 तक इंसानों को पढ़ाना पढ़ेगा कि औरतों के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते. ये समय अब ऐसा नहीं रह गया है कि एक और आंदोलन होगा फिर हम करेंगे. ये डेली बेसिस पर होना चाहिए.'
बयान हो रहा वायरल
फैसल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. फैसल से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने भी कोलकाता रेप मर्डर केस पर रिएक्ट किया है. जिसमें आयुष्मान खुराना का एक वीडियो मैसेज खूब वायरल हुआ था. इस मैसेज में एक्टर ने 'काश मैं लड़का होता' नाम की एक कविता सुनाई थी. इस कविता को सुनकर हर किसी आंख से आंसू निकल पड़े थे.
कोलकाता रेप पर अभिषेक बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी
कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर से रेप और मर्डर की वारदात के बाद से बवाल मचा है. वारदात के बाद ममता बनर्जी ने अस्पताल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेने की बजाए उन्हें दूसरे अस्पताल में प्रिंसिपल बना दिया. चर्चा है कि ममता बनर्जी के इसी रवैये पर भतीजे अभिषेक नाखुश थे. अब अभिषेक ने घटना के 6 दिन बाद अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. इसमें उन्होंने सभी राज्य सरकारों से मांग की कि वे देश में एक व्यापक बलात्कार विरोधी कानून बनाने के लिए केंद्र पर दबाव डालें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र पर तत्काल एक व्यापक बलात्कार विरोधी कानून के लिए दबाव डालना चाहिए जो जल्द से जल्द और सख्त न्याय सुनिश्चित करता हो.