परफ्यूम के एड में परोसा गैंगरेप का आइडिया तो भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं बहुत खुश हूं कि...
Advertisement
trendingNow11209442

परफ्यूम के एड में परोसा गैंगरेप का आइडिया तो भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं बहुत खुश हूं कि...

Perfume Controversial Advertisement: परफ्यूम के विज्ञापन में गैंगरेप को बढ़ावा देने वाला एंगल परोसा गया है जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी विज्ञापन पर तमाम सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने एक बात की खुशी भी जाहिर की है.

परफ्यूम के एड में परोसा गैंगरेप का आइडिया तो भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं बहुत खुश हूं कि...

Celebs Angry On Perfume Controversial Advertisement: विज्ञापनों में अक्सर हद से ज्यादा क्रिएटिविटी परोस दी जाती है जो कि कई बार विवादों का कारण भी बन जाती है. एक ऐसा ही विवादित एड सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक ने इस एड पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. दरअसल, इस परफ्यूम के विज्ञापन में गैंगरेप को बढ़ावा देने वाला एंगल परोसा गया है जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विज्ञापन से जुड़ा एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, "ये बहुत ही भद्दा और शर्मनाक है. इसे कमर्शियल को हरि झाड़ी मिलने से पहले कितने लेवल पर पास किया गया है? कितने लोगों को लगता है कि ये सही है? मैं बहुत खुश हूं कि अब इसे हटा दिया गया है और मंत्रायल ने इसे हटाने का फैसला लिया."

ऋचा चड्ढा का ट्वीट

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये एड कोई हादसा नहीं है. इस एड को बनाने के लिए ब्रांड को कई डिसिजन मेकिंग से गुजरना पड़ा होगा. क्रिएटिव्स, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट, कास्टिंग... क्या सभी को लगता ये कि रेप जोक सही चीज है? इस ब्रांड, जिस एजेंसी ने यह विज्ञापन बनाया है, उस पर उस गंदगी के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए जो वे परोस रहे हैं."

फरहान अख्तर का ट्वीट

फरहान अख्तर ने लिखा, "इन बदबूदार बॉडी स्प्रे 'सामूहिक बलात्कार' के सहज विज्ञापनों को सोचने, स्वीकृत करने और बनाने के लिए इसे अविश्वसनीय रूप से बेस्वाद और विकृत दिमाग की आवश्यकता होती है .. !! शर्मनाक।"

स्वरा भास्कर का ट्वीट

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हैदराबाद में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था- भारत में ऐसी घटनाएं प्रतिदिन होती हैं.. @layerr_shot जैसी कंपनियां टीवी विज्ञापनों को मजाक बनाने और 'कूल-इफाइंग' बलात्कार और सामूहिक बलात्कार करने का विकल्प चुनती हैं. घृणित से परे! सिर्फ टोन बधिर ही नहीं अपराधी भी! बिल्कुल शर्मनाक! इसे किस एजेंसी ने बनाया है?"

Romance Overloaded: बिकिनी पहने पूल में बेकाबू  अंदाज में कोजी हुई ये एक्ट्रेस, संभालता दिखा पति

fallback

Salman Abhishek: ऐश्वर्या राय के साथ इवेंट में आए अभिषेक बच्चन पहुंच गए सलमान खान के पास, दोनों ने साथ में की खूब मस्ती

fallback

Trending news