ट्रेन में था सैफ का हमलावर, पुलिस के इनपुट पर RPF ने कैसे दबोचा? तस्वीर भी आ गई
Advertisement
trendingNow12606682

ट्रेन में था सैफ का हमलावर, पुलिस के इनपुट पर RPF ने कैसे दबोचा? तस्वीर भी आ गई

सैफ अली खान केस में पुलिस फुल एक्शन मोड में हैं. जहां पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक शख्स को हिरासत में लिया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने खुद अभी इस बारे में ज्यादा अपडेट नहीं दिया है.

ट्रेन में था सैफ का हमलावर, पुलिस के इनपुट पर RPF ने कैसे दबोचा? तस्वीर भी आ गई

सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जी न्यूज से बातचीत में RPF के डीजी ने भी कंफर्म किया है. साथ ही अधिकारी ने कैसे संदिग्ध को दबोचा ये डिटेल भी शेयर की है. इससे पहले शुक्रवार को भी खबरें सामने आई थी कि मुंबई से ही पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है लेकिन बाद में पता चला कि केस से उस शख्स का कोई लेना देना नहीं हैं. अभी लेटेस्ट अपडेट के बारे में मुंबई पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन ताबड़तोड़ कार्यवाई के बाद ये साफ है  कि पुलिस सैफ केस में फुल एक्शन मोड में हैं.

पहले कहा जा रहा था कि संदिग्ध को मुंबई से 1,095 km दूर मध्य प्रदेश से पकड़ा है लेकिन फिर जानकारी सामने आई कि मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस की मदद लेकर संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दबोचा है.

सैफ के संदिग्ध को पुलिस ने कैसे दबोचा

fallback

'जी न्यूज' से बात करते हुए रेलवे अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को दबोचा. अधिकारी ने ये भी साफ किया कि जिस आरोपी की फोटो मुंबई पुलिस ने उन्हें भेजी थी, वो भी कंफर्म हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'हमें जुहू पुलिस स्टेशन से जानकारी मिली कि हमलावर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रेवल कर रहा है. उसका टावर लोकेशन से हमें अंदाजा हो गया. हमारी टीम ने पैसेंजर का रूप लिया ताकि अपराधी को जरा भी शक न हो. फिर दुर्ग से रेलवे पुलिस ने उसे दबोचा.'

मुंबई पुलिस का आया रिएक्शन
इस संदिग्ध को लेकर मुंबई पुलिस ने भी रिएक्ट कर दिया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि यह व्यक्ति अभी भी संदिग्ध है. उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया था. उचित सत्यापन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने दी है.

कौन है ये नया संदिग्ध
जिस व्यक्ति की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी, वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ट्रेवल कर रहा था. उसका नाम आकाश कैलाश कन्नोजिया बताया जा रहा है. ये ट्रेन मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलती है. इस संदिग्ध की उम्र 31 साल बताई जा रही है. अब जल्द ही मुंबई पुलिस की एक टीम उसे हिरासत में लेने के लिए पहुंचेंगी.

कपड़े बदल चुका है हमलावर
पुलिस ने सैफ अली खान केस में 35 से ज्यादा टीमें गठित की हुई हैं. एक दिन पहले ही एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जहां हमलावर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के पास दिखा था. जहां उसने हमला के बाद कपड़े भी बदल लिए थे. हालांकि पुलिस को अभी करीना कपूर के पति सैफ के केस में सफलता हाथ नहीं लगी है.

आरोपी ने खरीदा हैडफोन
सैफ अली खान अटैक मामले में इससे पहले खुद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था. पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था.

₹6504 करोड़ के मालिक हैं इस ग्लैमरस हसीना के पति, खुद भी है 1 नंबर की रईस, बॉलीवुड में दोनों पति-पत्नी का चलता है सिक्का

करीना कपूर ने बयान में क्या बताया
वहीं, अब इस मामले में सैफ की पत्नी करीना कपूर ने पुलिस में बयान दर्ज करा दिया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह हमले के वक्त काफी घबरा गई थीं. सैफ के बीच बचाव की वजह से हमलावर जहांगीर (जेह) तक नहीं पहुंच पाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी ने कुछ भी चुराया नहीं था, लेकिन इस दौरान उसका व्यवहार काफी आक्रामक रहा था.

कैसी है तबीयत
उधर, एक्टर की हालत अब ठीक है. उनकी हालत में आए सुधार को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

Trending news