सादे ड्रेस में पुलिस ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा संदिग्ध, करीना क्या बोलीं? सैफ मामले में 10 अपडेट
Advertisement
trendingNow12607142

सादे ड्रेस में पुलिस ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा संदिग्ध, करीना क्या बोलीं? सैफ मामले में 10 अपडेट

सैफ अली खान केस में अब तक कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं. शनिवार को बड़ी बात ये सामने आई कि दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस मामले में अभी जांच जारी है. वहीं कई नेताओं ने भी रिएक्ट किया. पढ़िए सैफ अली खान केस की 10 बड़ी बातें. 

सादे ड्रेस में पुलिस ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा संदिग्ध, करीना क्या बोलीं? सैफ मामले में 10 अपडेट

मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस 16 जनवरी को तड़के बांद्रा स्थित घर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से उसे ढूंढ रही थी. मुंबई पुलिस के इनपुट पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में पकड़ा. आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है. वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर मुंबई के बांद्रा इलाके से दुर्ग पहुंच गया. जल्दी ही मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी. चलिए बताते हैं अब तक के इस केस के बड़े अपडेट.

1. मुंबई पुलिस जल्द पहुंचगी छत्तीसगढ़: दुर्ग आरपीएफ के टीआई एस.के. सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोपी के दुर्ग की ओर आने की सूचना दी गई थी. इसके बाद आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश शुरू की. RPF की टीम ने सादे कपड़ों में आम पैसेंजर का रूप लिया ताकि संदिग्ध को भनक न लग सके. फिर ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में उसे हिरासत में ले लिया. वर्तमान में आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है. मुंबई पुलिस जल्द ही दुर्ग पहुंचेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी.

2. इस संदिग्ध को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा है कि अभी ये कंफर्म नहीं है कि ये शख्स वही है जिसने सैफ अली खान के घर में चाकू से हमला किया था. अभी वह पूछताछ करेंगे और पूरी जांच के बाद ही कंफर्म कर पाएंगे. वहीं सोशल मीडिया 31 साल के आकाश कनौजिया की फोटो भी वायरल हो गई है जहां ब्लैक जैकेट और जींस में संदिग्ध नजर आ रहा है.

3. एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले में सांप्रदायिक रंग दिए जाने की निंदा. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को सांप्रदायिक रंग देने से बचा जाना चाहिए.

4. बॉलीवुड के करीब रहने वाले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि बांद्रा में कानून-व्यवस्था एक बड़ी समस्या के रूप में उभरकर सामने आ रही है और अभिनेता पर हुआ हमला उसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के साथ ही ऐसा हुआ है. जब कोई किसी पर हमला करता है, तो कोई यह नहीं देखता है कि सामने वाला हिंदू है या मुसलमान. देश का हर नागरिक सुरक्षित रहना चाहिए. इसके साथ कानून-व्यवस्था का पालन किया जाना चाहिए.

5.  वहीं सैफ अटैक मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की कार्यशैली में अनियमितता बरती जा रही है और अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला उसी का नतीजा है.

6. इस मामले में बड़ा अपडेट एक ये भी सामने आया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे. संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ नाम की दुकान पर गया था. 

7. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने भी महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस पर सैफ अली खान पर हुए हमले और कानून-व्यवस्था की राज्य में स्थिति को लेकर हमला बोला. मुखपत्र सामना में कहा गया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर बांद्रा की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग में रहते हैं. फिर भी एक व्यक्ति अभिनेता के घर में घुस जाता है और उन पर हमला कर भाग जाता है. इसका मतलब है कि हमलावर सैफ और उनके परिवार से अनजान नहीं था. तो क्या सैफ पर हुए हमले को कानून व्यवस्था से जुड़ा माना जाए? इसे लेकर असमंजस की स्थिति है.

8. सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे गहने को हाथ तक नहीं लगाया. करीना ने ये भी बताया कि सैफ बच्चों की सेफ्टी के चलते आगे आए थे.

9. सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट भी सामने आया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

10. बता दें मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था. इस हमले में एक्टर के शरीर पर चाकू के छह घाव आए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट मोड में आते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया.

इनपुट: एजेंसी

सैफ अली खान के हमले से टेंशन में लोग, खैरियत के लिए अजमेर दरगाह में की गई दुआ, पढ़ी आयत

 

Trending news