Saif Ali Khan को लेकर बड़ा अपडेट है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्टर को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. लेकिन नई अपडेट के मुताबिक एक्टर को भी एक या दो दिन डॉक्टरों कि निगरानी में अस्पताल में ही रहना होगा.
Trending Photos
Saif Ali Khan Discharged Delayed: 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है. बीते 5 दिनों में सैफ की हालत में काफी सुधार है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि सैफ (Saif Ali Khan) जल्द ही सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है. लेकिन नई अपडेट के मुताबिक एक्टर अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहेंगे. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. साथ ही एक और दिन उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा.
कब मिलेगी सैफ को अस्पताल से छुट्टी?
लीलावती में भर्ती सैफ की हालत में पहले से काफी सुधार है. हालांकि, डॉक्टर की टीम ने एक्टर को एक और दिन के लिए निगरानी में रखने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, एक्टर को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जा सकती है.
सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर डॉक्टर की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी. लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब सैफ को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे. जब वो आए थे तब मैं उन डॉक्टरों में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा भी था.
वो असली में हीरो हैं
उन्होंने आगे बताया था, 'मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ अलग होती है. घर में आपके ऊपर हमला हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीरज के साथ अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नीतिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता समेत पूरी टीम मौजूद रही. वहीं, डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया था, 'सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबीयत ठीक है. वह काफी अच्छे से काम कर रहे हैं. उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है. उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है. हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे.
चलने लगे सैफ
उन्होंने आगे बताया था, 'जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है. हमने उन्हें आराम की सलाह दी है. सैफ थोड़ा चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ. वह ठीक हैं.'
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.