सैफ पर हमले में 'एसआरके' कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को शक है कि शाहरुख के घर रेकी और सैफ पर हमला करने वाला शख्स एक ही है. चलिए बताते हैं आखिर क्या अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हुए हमले को लेकर शाहरुख खान के साथ कनेक्शन सामने आया है. पता चला है कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की गई और एक शख्स ने घुसने की कोशिश की थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख के घर रेकी और सैफ पर हमला करने वाला शख्स एक ही है.
शाहरुख खान के घर मन्नत के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ गत 14 जनवरी को छह से आठ फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख खान के घर देखने वाला व्यक्ति वही है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया.
सैफ पर हमला करने वाला का शाहरुख खान से कनेक्शन
पुलिस के अनुसार, शाहरुख खान के घर के सीसीटीवी फुटेज में उस व्यक्ति की कद-काठी उस सीसीटीवी वाले शख्स से मेल खाता है, जो सैफ अली की बिल्डिंग में सीढ़ियों पर दिखाई दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि वह व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता क्योंकि जिस लोहे की सीढ़ी का उपयोग रेकी करने के लिए किया गया था, वह एक इंसान के लिए उठा पाना मुमकिन नहीं है. उस भारी सीढ़ी को उठाने के लिए कम से कम दो-तीन लोगों की जरूरत होगी.
सैफ के हमले के बाद क्यों गई पुलिस शाहरुख के घर
सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस की टीम दोबारा शाहरुख खान के घर गई और मामले की छानबीन की. हालांकि, रेकी मामले को लेकर शाहरुख खान की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और इसकी छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया उसकी चोरी की कोई रिपोर्ट कहीं दर्ज है या नहीं.
क्या था शाहरुख खान वाला मामला
हाल ही में एक व्यक्ति को मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख के आलीशान बंगले मन्नत के अंदर झांकने की कोशिश करते देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने शाहरुख की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके घर की तलाशी भी ली थी.
वो 56 मिनट, आखिर क्या हुआ सैफ अली खान के घर पर, 2 CCTV फुटेज, लेकिन नहीं मिले 7 गंभीर सवालों के जवाब
कैसे हैं अब सैफ
इस बीच बता दें कि पटौदी परिवार के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहा. बांद्रा में उनके घर में घुसे हमलावर ने सैफ पर 2.5 इंच के चाकू से हमला कर दिया था. हमले में घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी दो सर्जरी की. इस सर्जरी में डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला. अभी एक्टर की तबीयत पहले से ठीक है.
इनपुट: एजेंसी