Shahid Kapoor News: शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म जब वी मेट आज भी लोग देखना पसंद करते हैं, लेकिन इस प्यारी जोड़ी पर पूछे गए एक सवाल पर एक्टर शाहिद कपूर ने तलाक की बात कही. खबर में पढ़ें क्या है पूरी कहानी..
Trending Photos
Shahid Kapoor: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) आज भी लोगों के दिलों में बसती है. आज भी इस फिल्म को फैंस काफी प्यार देते हैं. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट हुई थी. वहीं, ये फिल्म शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की एक साथ की आखिरी फिल्म थी. जिसको लेकर चर्चाएं हमेशा होती रहती हैं.
इम्तियाज अली ने कही थी ये बड़ी बात
एक बार इम्तियाज अली से जब दोनों के बारे में पूछा गया कि वो उन्हें आज कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा कि 'तलाक के वकील के कार्यालय में'. ऐसे में इस बात के बाद से लोगों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब तो उन्हें मिल गए, लेकिन फैंस निराश हो गए.
गीत और आदित्य की जोड़ी पर बोले शाहिद
वहीं, शुक्रवार को मुंबई में स्क्रीन लाइव में शाहिद कपूर शामिल हुए. इस दौरान उन्हें इम्तियाज अली की कही हुई बात की वीडियो दिखाई गई. जिसपर शाहिद ने हंसते हुए कहा कि यह वाकई मजेदार विचार है कि गीत और आदित्य अब अलग हो रहे हैं क्योंकि वे एक-दूसरे से निराश हैं. साथ ही शाहिद कहते हैं कि 'वह अपनी खुद की पसंदीदा है, कौन उसे बर्दाश्त कर सकता है.
शाहिद कपूर की बात से फैंस का दिल टूटा
इसके साथ ही जब शाहिद से कहा गया कि आपके इस जवाब से तमाम फैंस के दिल टूट जाएंगे तो एक्टर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, अगर हमारे फिल्म निर्माता को लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे, तो मैं कौन होता हूं इनके बीच में आने वाला? मैं तो सिर्फ एक एक्टर हूं.
31 जनवरी को रिलीज होगी शाहिद की नई मूवी
वहीं, शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आगामी एक्शन थ्रिलर देवा में नजर आएंगे जिसमें वह एक पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी हैं. ये मूवी 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.