Somy Ali Backs Zeenat Aman on Live-in Relationship: एक एक्ट्रेस से सोशल वर्कर बन चुकीं सोमी अली ने लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर जीनत अमान का सपोर्ट किया है. सोमी अली का कहना है कि इससे तलाक की दरों में कमी आएगी.
Trending Photos
Somy Ali Backs Zeenat Aman on Live-in Relationship: लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर जीनत अमान ने एक बयान दिया था. जीनत अमान के इस बयान पर मुमताज, सायरा बानो, मुकेश खन्ना जैसे सेलिब्रेटीज ने आपत्ति जताई थी. हालांकि, अब एक्ट्रेस सोमी अली ने जीनत अमान के इस बयान को अपना सपोर्ट दिया है.
सोमी अली (Somy Ali) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लिव-इन रिलेशनशिप पर कहा कि यह डिवोर्स दर को कम करने में मदद करता है. सोमी अली ने कहा, ''जब मैं विध्याचल में माउंट मैरी में रहती थी, तो जीनत जी (Zeenat Aman) और मजहर भाई (जीनत के दिवंगत पति) मेरे पड़ोसी थे. जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ भी पड़ोस में रहते थे. जब भी हम शूट के लिए जाते थे, तो हम मिला करते थे. हाल ही में कई लोगों ने उनकी आलोचना की है. हमारी जनसंख्या 8 अरब तक पहुंच गई है. मैं लिव-इन रिलेशनशिप के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं.' जीनत जी ने जो भी कहा है, मैं इसमें उनका 100 फीसदी सपोर्ट करती हूं.''
'अनिल कपूर भले ही ज्यादा सफल हों, लेकिन मैं ज्यादा खुश हूं', संजय कपूर का बड़ा खुलासा
'यह तलाक की दरों को कम करने में मदद करता है'
सोमी अली ने आगे कहा, ''जब आप किसी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में होते हैं, तो आप सीमाएं तय कर सकते हैं. नहीं मतलब नहीं. आपको एक दूसरे के बारे में पता चलता है. हम सभी की अपनी-अपनी खासियत होती है. किसी व्यक्ति में ऐसी आदतें हो सकती हैं, जो आपको पसंद हों या नापसंद हों. तो, आप लिव-इन रिलेशनशिप में व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं. यह तलाक की दरों को कम करने में मदद करता है.''
पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं उपासना कोनिडेला, साथ मायके जाकर रहे सुपरस्टार राम चरण
'2024 में दुनिया बहुत बदल गई है'
तलाक के बढ़ते मामलों की तरफ इशारा करते हुए सोमी अली ने कहा, ''वर्तमान में भारत, पाकिस्तान और दुनिया भर में तलाक की दर बहुत अधिक हो गई है. जीनत जी काफी इंटेलिजेंट हैं और उन्होंने स्कॉलरशिप के जरिये सैन फ्रांसिस्को में जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. वह बुद्धिमान, पढ़ी-लिखी और स्पष्टवादी महिला हैं. मैं उनके बयान पर आपत्ति जताने वालों को बताना चाहती हूं कि अब हम 1950 के दशक में नहीं रहते. 2024 में दुनिया बहुत बदल गई है और एक पुरुष और एक महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं.''
क्या कहा था जीनत अमान ने
बता दें कि जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर लगभग महीना भर पहले एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि शादी जैसा बड़ा कदम उठाने से पहले किसी भी कपल को लिव इन में रहना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह यही सलाह अपने बेटों को भी देती हूं. मुझे ये लॉजिकल लगता है कि जब दो लोग अपने बीच में अपने परिवारों और अपनी दुनिया साथ लेकर आएं, तो उससे पहले वो अपने रिलेशनशिप को जरूर टेस्ट कर लें.''