SS Rajamouli का ठंड में इंतजार कर रही थीं 83 साल की जापानी फैन, डायरेक्टर को दिया खास तोहफा
Advertisement
trendingNow12164392

SS Rajamouli का ठंड में इंतजार कर रही थीं 83 साल की जापानी फैन, डायरेक्टर को दिया खास तोहफा

SS Rajamouli Receives Special Gift From Japanese Fan: अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग के लिए निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों जापान में हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली को एक 83 साल की फैन ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया, जिसके पाकर निर्देशक इमोशनल हो गए हैं. 

राजामौली को 83 साल की जापानी फैन से मिला स्पेशल गिफ्ट

SS Rajamouli Receives Special Gift Japanese Fan: फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली एक 83 साल की जापानी फैन के जेस्चर से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. दरअसल, यह फैन उनका ठंड में खड़ी होकर इंतजार कर रही थी और मिलने के बाद उन्हें एक खास तोहफा भी दिया. राजामौली ने इस जापानी फैन से मिलने का अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है.

2023 में अपने गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को दुनिया भर से प्यार मिला है. इस फिल्म को खासकर जापान से बहुत सारा प्यार मिल रहा है. राजामौली (SS Rajamouli) की यह फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.  इन दिनों फिल्म के डायरेक्टर 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान में हैं और यहां उन्हें 83 साल की जापानी फैन से अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए स्पेशल गिफ्ट मिला है. 

विक्की कौशल ने 'डंकी' में क्यों किया था कैमियो? बिना स्क्रिप्ट सुने ही कर दी थी हां

राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फैन के साथ शेयर की तस्वीरें 
राजामौली ने अपनी इस 83 साल की फैन के साथ तस्वीरें साझा करते हुए इस खास तोहफे के बारे में बताया है. राजामौली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस फैन और अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''जापान में वे ओरिगेमी क्रेन्स बनाते हैं और अपने प्रियजनों को गुड लक और अच्छे स्वास्थ्य के लिए तोहफे के रूप में देते हैं. इन 83 साल की महिला ने 1000 क्रेन्स बनाई हैं और हमें आशीर्वाद दिया है, क्योंकि 'आरआरआर' ने उन्हें खुश किया है.'' इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह फैन स्पेशल गिफ्ट को हम तक पहुंचाने के लिए बाहर ठंड में इंतजार कर रही थीं. 

जापान में हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
इससे पहले 'आरआरआर' के ऑफिशियल एक्स पेज से जापान में स्पेशल स्क्रीनिंग का एक वीडियो भी साझा किया गया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थियेटर पूरी तरह से भरा हुआ है, जिसमें ऑडियंस रेडियम लाइट स्टिक के साथ वेव कर रही है. 

'आरआरआर' ने रचा था इतिहास
बता दें कि एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे. 'आरआरआर' ने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबली अपना प्रभाव दिखाया. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर दोनों अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया.

Trending news