साइबर खतरे पर बेस्ड है उर्वशी रौतेला की 'घुसपैठिया', मेकर्स ने इसे लेकर की बड़ी पहल
Advertisement
trendingNow12362792

साइबर खतरे पर बेस्ड है उर्वशी रौतेला की 'घुसपैठिया', मेकर्स ने इसे लेकर की बड़ी पहल

साइबर खतरे के बारे में जागरूकता के लिए विनीत कुमार सिंह अक्षय ओबेरॉय ने साइबर सुरक्षा मुख्यालय गए. इस दौरान साइबर सुरक्षा को लेकर खास बातचीत की. ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज हो रही है.

घुसबैठिया फिल्म
Ghuspaithiye Film: उर्वशी रौतेला कि फिल्म घुसपैठिया रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. जिसकी वजह एक्ट्रेस का एक तो एमएमएस वीडियो लीक होना और दूसरा इस फिल्म का जबरदस्त कॉन्सेप्ट है. ये फिल्म साइबर क्राइम पर बेस्ड है. हाल ही में साइबर खतरे के बारे में जागरूकता के लिए विनीत कुमार सिंह अक्षय ओबेरॉय ने साइबर सुरक्षा मुख्यालय गए. इस दौरे में महाराष्ट्र साइबर विभाग के आईजीपी यशस्वी यादव आईपीएस के साथ बैठक शामिल थी. जिसमें भारत और दुनिया भर में साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
 
साइबर मुख्यालय का किया दौरा
 
सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत आगामी फिल्म “घुसपैठिया” की टीम ने कफ परेड के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में साइबर सुरक्षा मुख्यालय का दौरा किया. इस मुलाकात के दौरान अभिनेता विनीत कुमार सिंह और अक्षय ओबेरॉय ने निर्देशक सुसी गणेशन के साथ साइबर अपराधों के प्रचलित मुद्दों के बारे में आईजीपी यशस्वी यादव के साथ बातचीत की. विनीत कुमार सिंह ने कहा, 'साइबर धोखाधड़ी एक बढ़ता हुआ खतरा है, और लोगों को ऑनलाइन सामना करने वाले खतरों के बारे में जागरूक होना महत्वपूर्ण है. हमारा उद्देश्य अपने मंच का उपयोग शिक्षित करने और सुरक्षा के लिए करना है.' वहीं अक्षय ओबेरॉय ने जोर देकर कहा, 'साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति को समझकर, हम खुद को और अपने प्रियजनों को बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकते हैं. यह दौरा हमारी आँखें खोलने वाला रहा है, और हम इस जागरूकता को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

 
9 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
 
निर्देशक सुसी गणेशन ने कहा, 'हमारी फिल्म 'घुसपैठिया' न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि साइबर खतरों के खतरों को उजागर करने के एक बड़े उद्देश्य को भी पूरा करती है. साइबर विभाग के साथ यह बातचीत इन अपराधों के खिलाफ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है. आईजीपी यशस्वी यादव ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, साइबर अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई में इस तरह की पहल महत्वपूर्ण हैं. फिल्म उद्योग की एक शक्तिशाली आवाज है, और मैं 'घुसपैठिया' की टीम की सराहना करता हूं कि उन्होंने जागरूकता पैदा करने और पीड़ितों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल किया.  'घुसपैठिया' के निर्माताओं ने #MyGhuspaithiyaStory अभियान भी शुरू किया है, जिसमें साइबर खतरों का सामना करने वाले व्यक्तियों से अपने अनुभव साझा करने और एक लाख का नकद पुरस्कार जीतने का आग्रह किया गया है.  आपको बता दें, ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं.
 
 
 
 
 
 

Trending news