'मेरे ढोलना सुन' गाना शूट करने में विद्या बालन के छूट गए थे पसीने, 2 हफ्ते में जाकर सीखा था डांस
Advertisement
trendingNow12212604

'मेरे ढोलना सुन' गाना शूट करने में विद्या बालन के छूट गए थे पसीने, 2 हफ्ते में जाकर सीखा था डांस

Vidya Balan on Mere Dholna Sun: एक्ट्रेस विद्या बालन ने 'सुपरस्टार सिंगर 3' में खुलासा किया कि उन्हें 'भूल भुलैया' का आइकॉनिक गाना 'मेरे ढोलना सुन' पर डांस करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्हें दो हफ्ते लगे थे इस गाने पर डांस सीखने में. पढ़िए क्या कहा उन्होंने.

विद्या बालन डांस

एक्‍ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'दो दो प्यार दो' के चलते चर्चा में हैं. वह लगातार प्रमोशन में भी बिजी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें 'भूल भुलैया' का आइकॉनिक गाना 'मेरे ढोलना सुन' पर डांस करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उस डांस को सीखने में दो हफ्तों से ज्यादा समय लगा था. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या किस्सा साझा किया है.

विद्या बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के मंच पर अपने 'दो और दो प्यार' के सह-कलाकार प्रतीक गांधी के साथ नजर आईं. शो में 'मेरे ढोलना' का जिक्र छिड़ा. यह गाना मूल रूप से श्रेया घोषाल और एमजी श्रीकुमार द्वारा गाया गया है और यह 2007 की कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया' से है.

विद्या बालन आएंगी शो में नजर 
शो में एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से खुश होकर विद्या ने कहा, "यह गाना गाने के लिए धन्यवाद, यह मेरे पसंदीदा में से एक है और मैं फिर से फिल्म 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा बनूंगी. मैं आप लोगों को सुनने के लिए बहुत उत्साहित थी. आप दोनों ने इस गाने को बहुत बेहतर तरीके से पेश किया. मुझे उत्सुकता है कि आप दोनों कितना रियाज करते हैं? भगवान आप दोनों को ऐसे अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दें.''

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की 'दो और दो प्यार' का टीजर OUT, मॉडर्न रिलेशनशिप और उलझनों को करती है बयां

'मेरे ढोलना सुन' गाने को लेकर विद्या बालन

गाने की शूटिंग को याद करते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा, ''आप जानते हैं कि जब मैंने यह गाना किया था तो सरगम को याद करने में काफी समय लगा था और इन गानों पर डांस करने में मुझे दो हफ्ते लग गए, और यहां आप गायक के रूप में केवल चार दिनों में इसमें महारत हासिल कर लेते हैं. यह सचमुच प्रभावशाली है.''

प्रतीक गांधी ने की कंटेस्टेंट की तारीफ
वहीं कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए प्रतीक गांधी ने कहा, "आप लोगों ने इस चैलेंजिंग गाने को इतनी आसानी से निभाया. मुझे ऐसा लगता है जैसे आप कई जन्मों से इस क्षण के लिए तैयारी कर रहे हैं. साथ ही, आप लोगों के बीच गुरु-शिक्षक का रिश्ता वास्तव में उल्लेखनीय है. दानिश भाई, आपके पास कितनी अविश्वसनीय टीम है, मैं इस टीम को बड़े मंच पर प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं.''

इनपुट; एजेंसी

Trending news