Ratan Tata Amitabh Bachchan: रतन टाटा ने एक बार अमिताभ बच्चन से पैसे उधार लिए थे. ये किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में सुनाया था. उन्होंने रतन टाटा की तारीफ करते हुए ढेर सारी बातें की. जल्द ही केबीसी के एपिसोड में फराह खान और बोमन ईरानी नजर आने वाले हैं.
Trending Photos
86 साल की उम्र में उद्योगपति रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 9 अक्टूबर 2024 को उन्होंने आखिरी सांसें लीं. बॉलीवुड सितारों ने भी रतन टाटा के जाने पर शोक जताया. हाल में ही अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद किया. उन्होंने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में उद्योगपति को याद करते हुए किस्सा सुनाया कि कैसे एक बार उनसे बिजनेसमैन ने पैसे उधार लिए थे. चलिए बताते हैं वो किस्सा.
'केबीसी' के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और बोमन ईरानी नजर आने वाले हैं. इस दौरान इंडस्ट्री की ढेर सारी बातें होंगी तो बिग बी भी अपने हिस्से के किस्से सुनाएंगे. वैसे तो रतन टाटा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने दुख जताया था लेकिन शो में एक बार फिर महानायक ने उन्हें याद किया. उनसे जुड़ा एक भावुक कर देने वाला किस्सा सुनाया.
रतन टाटा की अमिताभ बच्चन ने की तारीफ
रतन टाटा के बारे में अमिताभ बच्चन ने बात करते हुए उनके बारे में बताया कि वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे. उनका दिल तो साफ था ही और वह जमीन से जुड़े व्यक्ति थे. बिग बी ने कहा, 'वह क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता. वह बहुत ही सिंपल इंसान थे.'
फ्लाइट में हुई थी बिग बी और अमिताभ की मुलाकात
अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार फ्लाइट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. दोनों सेम फ्लाइट से ही सफर कर रहे थे. वह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर साथ में उतरे थे. मगर जो लोग उन्हें एयरपोर्ट से पिक करने आए थे वह जा चुके थे. ऐसे में मैंने उन्हें साइड में खड़े देखा और वह फिर फोन बूथ पर चले गए किसी को कॉल करने.
रतन टाटा ने क्यों उधार लिए थे बिग बी से पैसे
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'थोड़ी देर बाद वे मेरे पास आए और पूछा, अमिताभ क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं. मेरे पास फोन करने के पैसे नहीं हैं.' अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वह उस मुलाकात में शुरुआत में पहचान नहीं पाए थे. उन्हें उस दिन सीख मिली कि इंसान को विनम्र बने रहना चाहिए.
पहली बार मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तो सिंगल हूं
रतन टाटा की कुल संपत्ति करीब 10 हजार करोड़
जब रतन टाटा के निधन की बात बिग बी को पता चली थी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा था, 'एक युग का आज अंत हो गया. उनकी विनम्रता, उनका नजरिया और कड़ी मेहनत हमको हमेशा हमेशा प्रेरित करती रहेगी. बहुत दुखद. मेरी प्रार्थनाएं.' मालूम हो, रतन टाटा की विल सामने आई है जिसमें उनकी दौलत 10 हजार करोड़ रुपये बताई गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.