Trending Photos
अजय देवगन और काजोल की फिल्मों और कामकाज से आप रूबरू हैं. लेकिन आज बात होगी अजय देवगन के भांजे की. जिनका नाम है अमन देवगन. हमारी 'स्टारकिड' सीरीज में अमन देवगन के बारे में जानिए. आखिर वह किस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. मामा के जिगर के छल्ले अमन का मामी काजोल के साथ कैसा रिश्ता है वगैरह वगैरह. अमन का वैसे पूरा नाम अमन देवगन गांधी हैं. वह अजय देगवन के भांजे हैं. 5.8 फीट लंबे अमन का कद काठी एकदम मामा जैसा ही है. जिनकी बर्थ डेट 18 फरवरी है. मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से उन्होंने पढ़ाई लिखाई की है.
Devgn’s collective roar for Team India #INDvsAUSfinal #CWC23Final pic.twitter.com/JpoxwLDyLR
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 19, 2023
कौन हैं अजय देवगन की बहन अमन देवगन की मां का नाम नीलम देवगन गांधी हैं जो कि एक इंटरप्रेन्योर हैं. इनके दो बेटे हैं एक तो अमन ही हैं तो दूसरे बेटे का नाम दानिश गांधी हैं जो कि फिल्म डायरेक्टर हैं. दानिश ने अजय देवगन की फिल्म 'द बिग बुल', 'तान्हाजी' और 'हेलीकॉप्टर ईला' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है.
#INDvsAUSfinal #CWC23Final pic.twitter.com/JpoxwLDyLR
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 19, 2023
अमन देवगन का काजोल संग रिश्ता अमन देवगन को लेकर कहा जाता है कि वह फिटनेस फ्रीक हैं. वह घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. अब आते हैं मामी काजोल संग अमन के रिश्ते पर तो दोनों की काफी पटती है. घर पर साथ में मैच देखना हो या कहीं जाना हो, तो दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद करते हैं.
— Aaman devgan (@AamanDevgan) December 3, 2023
अमन देवगन का डेब्यू अमन देवगन के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो वह अभिषेक कपूर की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म के टाइटल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उनकी को-एक्ट्रेस राशा थडानी होंगी. राशा, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं.