कौन हैं अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, मामा के जिगर का है छल्ला, रवीना की बेटी संग करेंगे डेब्यू
Advertisement
trendingNow12109044

कौन हैं अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, मामा के जिगर का है छल्ला, रवीना की बेटी संग करेंगे डेब्यू

अजय देवगन और काजोल की फिल्मों और कामकाज से आप रूबरू हैं. लेकिन आज बात होगी अजय देवगन के भांजे की. जिनका नाम है अमन देवगन. हमारी 'स्टारकिड' सीरीज में अमन देवगन के बारे में जानिए. आखिर वह किस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. मामा के जिगर के छल्ले अमन का मामी काजोल के साथ कैसा रिश्ता है वगैरह वगैरह.

अमन देवगन

अजय देवगन और काजोल की फिल्मों और कामकाज से आप रूबरू हैं. लेकिन आज बात होगी अजय देवगन के भांजे की. जिनका नाम है अमन देवगन. हमारी 'स्टारकिड' सीरीज में अमन देवगन के बारे में जानिए. आखिर वह किस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. मामा के जिगर के छल्ले अमन का मामी काजोल के साथ कैसा रिश्ता है वगैरह वगैरह. अमन का वैसे पूरा नाम अमन देवगन गांधी हैं. वह अजय देगवन के भांजे हैं. 5.8 फीट लंबे अमन का कद काठी एकदम मामा जैसा ही है. जिनकी बर्थ डेट 18 फरवरी है. मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से उन्होंने पढ़ाई लिखाई की है.

कौन हैं अजय देवगन की बहन अमन देवगन की मां का नाम नीलम देवगन गांधी हैं जो कि एक इंटरप्रेन्योर हैं. इनके दो बेटे हैं एक तो अमन ही हैं तो दूसरे बेटे का नाम दानिश गांधी हैं जो कि फिल्म डायरेक्टर हैं. दानिश ने अजय देवगन की फिल्म 'द बिग बुल', 'तान्हाजी' और 'हेलीकॉप्टर ईला' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है.

अमन देवगन का काजोल संग रिश्ता अमन देवगन को लेकर कहा जाता है कि वह फिटनेस फ्रीक हैं. वह घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. अब आते हैं मामी काजोल संग अमन के रिश्ते पर तो दोनों की काफी पटती है. घर पर साथ में मैच देखना हो या कहीं जाना हो, तो दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद करते हैं.

अमन देवगन का डेब्यू अमन देवगन के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो वह अभिषेक कपूर की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म के टाइटल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उनकी को-एक्ट्रेस राशा थडानी होंगी. राशा, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं.

Trending news