Zareen Khan on Salman Khan: जरीन खान ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. जहां जरीन खान ने अपनी पहली फिल्म 'वीर' की शूटिंग के किस्से और सलमान खान पर भी बात की है.
Trending Photos
Salman Khan Actress Zareen Khan: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. और अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक्स वाली फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जरीन खान (Zareen Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने सलमान खान के बारे में बात की है. जरीन का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ हमेशा ही डर रहता है. चलिए, यहां जानते हैं जरीन खान ने 'भाईजान' के बारे में और क्या-क्या कहा है.
सलमान खान के लिए जरीन ने कही ऐसी बात
जरीन खान (Zareen Khan News) ने हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. जहां जरीन खान ने सलमान खान (Salman Khan News) के साथ वीर में स्क्रीन स्पेस शेयर करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. जरीन ने कहा- 'सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है. डर से ज्यादा, डराना. लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं कराया. अगर उन्हें ऐसा अहसास होता कि मैं उनसे डर रही हूं तो वह मुझे कुछ भी करके बेहतर फील कराते. मैं शूट के दौरान उनके आस-पास क्रीप की तरह थी. मुझे याद है कि शट्स के बीच में रेस्टिंग पीरियड होता था, तब वह अपनी वैनिटी के बाहर क्रू के साथ बैठते थे और मैं उनके साथ बैठती थी.'
जब टी-सीरीज और सोनू निगम के बीच खिंच गई थीं तलवारें, सिंगर ने भूषण कुमार को बता था 'म्यूजिक माफिया'
सलमान खान का पीछा करती थीं जरीन खान!
जरीन खान (Zareen Khan Movies) ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को बताया, जब सलमान खान मुंबई के बांद्रा में साईकिल चलाया करते थे, तब वह उनका पीछा करती थीं. जरीन ने कहा- 'जब मैं कॉलेज में थी, मुझे याद है कि वह कॉर्टर रोड पर साईकिल चलाते थे और तब मैं उनका पीछा करती थी. मैं श्योर हूं कि उन्हें याद भी नहीं होगा क्योंकि मैं तब अपने साइज से डबल और ट्रिपल थी. और फिर अचानक में सलमान खान के अपोजिट थी. मैं यहीं सोचती रहती थी और सेट पर उन्हें घूरती रहती थी...'
Amitabh Bachchan ने गलती से शेयर कर दी ऐसी चीज, फिर इंस्टाग्राम पर फैंस से मांगी माफी