Coldplay Concert: इंडिया में अपने कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले फेम क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए फैंस का दिल जीता. जिनकी फोटो-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Trending Photos
Chris Martin Visits Lord Shiva Temple: अपने गानों और म्यूजिक के लिए दुनिया भर में फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. ये बैंड पूरे 9 साल बाद भारत में परफॉर्म करने जा रहा है, जिसको लेकर भारतीय फैंस के अंदर भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच मुंबई में सिंगर क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने इंडिया कॉन्सर्ट्स से पहले सबका दिल जीत लिया.
दरअसल, पहले क्रिस ने मंबई एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर सभी इंडियन फैंस को नमस्ते कहा, जिसके अब शुक्रवार को कपल भगवान शिव का आशीर्वाद लेने प्रसिद्ध श्री बाबुलनाथ मंदिर पहुंचा. इस दौरान क्रिस हल्के नीले रंग का कुर्ता और रुद्राक्ष माला पहनकर स्थानीय परंपरा अपनाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं, डकोटा भी सादे सूती सूट और सिर पर दुपट्टा ओढ़े भारतीय रंग में पूरी तरह से रंगी नजर आईं. दोनों की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको बेहद पसंद किया जा रहा है.
शिव मंदिर पहुंचे क्रिस और डकोटा
साथ ही उनका ये अंदाज उनके फैंस को भी खूब भा रहा है. उनके इस धार्मिक सफर ने उनके फैंस का ध्यान खींचा. दोनों ने हाथ जोड़कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद डकोटा ने नंदी महाराज के कान में अपनी इच्छा जाहिर की, जो एक पारंपरिक प्रार्थना करने का तरीका माना जाता है. इन खूबसूरत पलों की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस उनकी भारतीय संस्कृति के लिए सम्मान की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनके कॉन्सर्ट में उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस का वेट कर रहे हैं.
कोल्डप्ले के भारत में होने वाले कॉन्सर्ट
कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के तहत 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. इसके बाद 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. ये कंसर्ट फैंस के लिए बेहद खास होने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बता दें, कोल्डप्ले ने 2016 में भारत में परफॉर्म किया था और अब वे फिर से अपनी शानदार म्यूजिक से फैंस का दिल जीतने को तैयरा है. साथ ही अपने 12वें स्टूडियो एल्बम के बाद कोल्डप्ले बैंड सन्यास लेंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.