'पोकेमॉन' स्टार राचेल लिलिस कैंसर से हारी जंग, 46 की उम्र में ली आखिरी सांस; मिस्टी और जेसी की दी थी आवाज
Advertisement
trendingNow12381108

'पोकेमॉन' स्टार राचेल लिलिस कैंसर से हारी जंग, 46 की उम्र में ली आखिरी सांस; मिस्टी और जेसी की दी थी आवाज

Rachael Lillis Dies: फेमस एनिमी 'पोकेमॉन' सीरीज के दो कैरेक्टर मिस्टी और जेसी को अपनी आवाज देने वाली वाइस ओवर आर्टिस्ट राचेल लिलिस ने 46 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, जो काफी लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. 

Rachael Lillis Passes Away

Rachael Lillis Passes Away: एनिमी की दुनिया के मशहूर 'पोकेमॉन' सीरीज में मिस्टी और जेसी के किरदारों को अपनी आवाज देने वाली राचेल लिलिस का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. राचेल लिलिस ने अपनी यूनिक आवाज और अभिनय से मिस्टी और जेसी जैसे किरदारों को जिंदा कर दिया था, जिन्हें 'पोकेमॉन' के फैंस बेहद पसंद करते हैं. राचेल लिलिस के निधन की जानकारी उनके को-स्टार और दोस्त वेरोनिका टेलर ने दी. 

वेरोनिका टेल ने भी एनिमी के पहले आठ सीजनों में ऐश केचम और उसकी मां डेलिया की आवाज दी थी. वेरोनिका टेलर ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल के जरिए राचेल लिलिस के निधन की खबर दी. साथ ही उन्होंने राचेल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हम सभी राचेल लिलिस को उनके शानदार किरदारों के लिए जानते हैं. उन्होंने हमारी शनिवार की सुबहों और स्कूल के पहले/बाद के समय को अपनी सुंदर आवाज, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनूठे अभिनय कौशल से संवारा है'. 

राचेल लिलिस का निधन

टेलर ने आगे बताया बताया, 'मैं बहुत भारी मन से ये खबर साझा कर रहा हूं कि शनिवार शाम 10 अगस्त, 2024 को रेचल लिलिस का निधन हो गया'. वहीं, राचेल के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शोक की लहर है. साथ ही उनकी आवाज को पसंद करने वाले फैंस भी इस खबर सदमे में हैं. राचेल लिलिस ने 90 के दशक में वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की  और जल्दी ही एनीमेशन की दुनिया का एक बड़ा चेहरा बन गईं. 

कौन हैं ये मॉडल? पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ किया फ्लर्ट; फिर कियारा आडवाणी को बोला 'सॉरी'

एनीमेशन की दुनिया बड़ा चेहरा थीं राचेल

उन्होंने साल 1998 में शुरू हुई सीरीज 'पोकेमॉन' एनीमे में वॉटर-टाइप जिम लीडर मिस्टी को आवाज दी. ऐश, पिकाचु और ब्रॉक के साथ मिस्टी पोकेमॉन दुनिया में सबसे पहचाने जाने वाले किरदारों में से एक बन गई. राचेल लिलिस ने जेसी नाम के कुख्यात टीम रॉकेट सदस्य के किरदार को भी अपनी आवाज से जिंदा बना दिया, जो अपने साथी जेम्स और उनके बात करने वाले म्याऊथ के साथ सीरीज में एक पसंद की जाने वाली विलेन बन गई.

Trending news