Movie Review Deva: शाहिद कपूर ने जान लगा दी, लेकिन स्टोरी आइडिया एक्सपेरीमेंटल है तो रिस्क भी उतना ही है
Advertisement
trendingNow12625444

Movie Review Deva: शाहिद कपूर ने जान लगा दी, लेकिन स्टोरी आइडिया एक्सपेरीमेंटल है तो रिस्क भी उतना ही है

Shahid Kapoor की मचअवेटेड फिल्म Deva थिएटर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है और देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये रिव्यू आप एक बार जरूर पढ़ लें. 

देवा फिल्म रिव्यू शाहिद कपूर पूजा हेगड़े

Movie Review Deva: जब आप आइडिया के स्तर पर कोई प्रयोग करते हैं, तो समझिए इसमें रिस्क भी उतना ही बढ़ जाता है. इस मूवी के साथ भी ऐसा ही है, शायद 95 प्रतिशत मूवी देखते वक्त कहानी को इस तरह से बढ़ाया गया है कि आप एक सीन मिस नहीं करना चाहते. शाहिद कपूर के भी तेवर कबीर सिंह जैसे लगते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स को लेकर लोगों को कन्फ्यूजन हो सकता है, किसी को शायद बहुत पसंद आए और किसी को एकदम नहीं.

क्या है देवा की कहानी

कहानी है मुंबई पुलिस के एक ऐसे अधिकारी एसीपी देव आंग्रे उर्फ देवा (शाहिद कपूर) की, जो राउडी मिजाज का है, उससे ज्यादा उसके हाथ पैर या पिस्तौल बोलती है. लेकिन रिश्तों को लेकर बहुत इमोशनल है वो, ना केवल अपने सीनियर और बहनोई डीसीपी फरहान (प्रवेश राणा) को बहुत चाहता है बल्कि अपने दोस्त रोहन डिसिल्वा (पवैल गुलाटी) का भी वो हीरो है. उसके काम करने का ढंग उसकी पूरी पुलिस टीम को उसका फैन बनाए रखता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

 

कहानी में मोड़ लाती है ये 
लेकिन कहानी में मोड़ लेकर आती है साथी हवलदार की पत्रकार बेटी दिया साठे (पूजा हेगड़े), देवा उसे दिल दे बैठता है. जो उसे बताती है कि एक लोकल गैंगस्टर (मनीष वाधवा) का कोई ना कोई पुलिस विभाग के अंदर जासूस है, जो उसे पहले ही उसके खिलाफ पुलिस की रेड की खबर कर देता है. ऐसी ही एक रेड के दौरान गैंगस्टर पीछे के दरवाजे से निकलकर छुपने वाली जगह को विस्फोट से उड़ा देता है. दो पुलिसवाले मर जाते हैं और दिया के पिता की टांगे हमेशा के लिए खराब हो जाती हैं.

अगली ही रेड में उस गैंगस्टर का देवा एनकाउंटर कर देता है और क्रेडिट रोहन को देकर उसे गेलेन्ट्री अवॉर्ड दिलवा देता है. लेकिन अवॉर्ड लेते वक्त कोई शार्प शूटर दूरी की किसी इमारत से उसकी पीठ में गली मारकर हत्या कर देता है. देवा उसके कातिल का पता करके फरहान को उसके बारे में बताने के लिए चलती कार से उसे फोन करता है, जो उसके वॉयस मेल में चला जाता है. अचानक देवा का एक्सीडेंट होता है और जब फरहान को मिलता है, तब तक उसकी याददाश्त चली जाती है.

नया एक्सपेरिमेंट

यहां तक कहानी वाकई में आपको बांधे रखने वाली है, लोगों के मन में तमाम सवाल होते हैं कि मूवी का क्लाइमेक्स क्या होगा? कौन है रोहन को शूट करने वाला कातिल? क्या देवा की याददाश्त वापस आएगी? इन सब सवालों के जवाब मूवी के क्लाइमेक्स में मिलेंगे भी. लेकिन मूवी की कहानी की तरह क्लाइमेक्स भी आपको क्या उतना ही मजा देगा. ये अलग अलग व्यक्तियों को अलग अलग लग सकता है. किसी को ये एक्सपेरीमेंट काफी पसंद आ सकता है और कोई इसको एक सिरे से खारिज भी कर सकता है.

मलयालम मूवी का रीमेक

हालांकि ये मूवी 2013 में रिलीज हुई मलयालम मूवी ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है. चूंकि उन दिनों ये मूवी काफी पसंद की गई थी, इसलिए इसके हिंदी रीमेक के लिए भी मलयालम मूवी को निर्देशित करने वाले रोशन एंड्रूज को ही मौका दिया गया और देखा जाए तो काफी हद उन्होंने मूवी को इस लायक बनाया है कि वो लोगों को बांधे रख सके.

 

 

फुल फॉर्म में शाहिद कपूर
शाहिद कपूर एक बार फिर से फुल फॉर्म में हैं, उनके साथ पवैल गुलाटी, पूजा हेगड़े आदि कलाकारों ने भी अपने अपने रोल निभाने में दिल से मेहनत की है. कानो की जरूरत वाकई में नहीं थी, दोनों गाने भसड़ मचा और मर्जी चा मालिक भी कहानी के साथ कब चले जाते हं, पता नहीं चलते. गिरीश कुलकर्णी और मनीष वाधवा भी अपने छोटे छोटे लेकिन पॉवरफुल रोल्स में बेहतरीन लगे हैं. कुबरा सैत भी प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही हैं.

Emergency आसान नहीं था ये मूवी बनाना, कहीं चूक तो नहीं गईं कंगना रनौत?

खटक सकती है ये एक चीज
फिर भी ये कहा जा सकता है कि कोई भी मूवी माउथ पब्लिसिटी से चलती है और ये तभी होता है जब हॉल से बाहर निकलते वक्त दर्शक अपने दिमाग में मूवी की क्या छवि बनाता है. यहीं इस मूवी के साथ रिस्क है, मूवी का क्लाइमेक्स ऐसा हो जो शायद सभी को पसंद ना आए. यूं भी कहा जाता है कि रायता फैला तो कितना भी लो, आप उसे समेटते कैसे हैं, उसको देखा जाता है. ऐसे में शाहिद कपूर ने तो अपना बेस्ट दे दिया, अब उनके फैंस के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी लगती है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

  

 

 

 

Trending news