Shehzada on Netflix: बॉलीवुड में पिछले दो साल से, यानी कोविड के बाद के समय में ज्यादातर फिल्में बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई हैं और ऐसी चुनिंदा फिल्में ही हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. ये ट्रेंड देखा जा रहा है कि इन डूबती फिल्मों को नेटफ्लिक्स का ही सहारा मिल रहा है और ये सभी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं. आइए इस लिस्ट पर नजर डालें, खासतौर पर आखिरी स्लाइड पर...
नेटफ्लिक्स एक बेहद पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है और आज ऐसे कई फिल्ममेकर्स हैं जो अपनी फिल्में थिएटर्स की जगह सीधे ओटीटी पर ही रिलीज कर देते हैं. एक ट्रेंड ये भी देखा गया है कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली फिल्मों को भी कमाई के लिए नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जा रहा है. आइए देखें इनमें कौन सी फिल्में शामिल हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई जिसके कुछ समय बाद ही इसे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कर दिया गया.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) से, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अहम भूमिका निभा रहे थे, काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म भी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. अब इसए नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और फाइनली इसए नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) स्टारर शहजादा (Shehzada) भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है और खबरों की मानें तो इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे जा चुके हैं; इस तरह ये एक और फ्लॉप फिल्म होगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़