Allu Arjun Daughter: ‘पुष्पा’ की बेटी कर रही फिल्मों में डेब्यू, सोशल मीडिया पर देती है सेलेब्रिटियों को टक्कर
Advertisement
trendingNow11365897

Allu Arjun Daughter: ‘पुष्पा’ की बेटी कर रही फिल्मों में डेब्यू, सोशल मीडिया पर देती है सेलेब्रिटियों को टक्कर

Allu Arha In Movies: लोगों को पुष्पा 2 का इंतजार है, लेकिन उससे पहले वह इस हीरो की बेटी को पर्दे पर देख सकते हैं. अल्लू अर्जुन की नन्हीं बेटी अल्लू अरहा तेलुगु फिल्म शाकुंतलम में राजकुमार भरत के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी.

 

Allu Arjun Daughter: ‘पुष्पा’ की बेटी कर रही फिल्मों में डेब्यू, सोशल मीडिया पर देती है सेलेब्रिटियों को टक्कर

Shaakuntalam Child Artist: पूरे देश में फिल्म पुष्पा (Pushpa) से तहलका मचाने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन की बेटी भी अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी आएगी. तेलुगु में इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में मानी जा रही फिल्म शाकुंतलम में अल्लू अर्जुन की पांच साल की नन्हीं बेटी अल्लू अरहा भी हैं. अल्लू अरहा फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र राजकुमार भरत के रोल में पर्दे पर दिखेंगी. सोशल मीडिया में अल्लू अरहा एक चाइल्ड सेलेब्रिटी की तरह मौजूद है और उनका इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट लगातार उनकी तस्वीरों से समय-समय पर अपडेट होता रहता है.

कालिदास की कालजयी कृति
बॉलीवुड के फिल्म वाले भले ही भारतीय संस्कृति को छोड़ कर विदेशी कल्चर के पीछे भाग रहे हैं, लेकिन साउथ का सिनेमा न केवल हमारी संस्कृति बल्कि महान साहित्य को भी लगातार पर्दे पर उतार रहा है. इस महीने 30 तारीख को रिलीज हो रही मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) के बाद चार नवंबर को निर्देशक गुणशेखर (Gunashekhar) की फिल्म शाकुंतलम रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म पुष्पा में अपने आइटम डांस से तमाम दिलों को धड़काने वाली सामंथा रूथ प्रभु शकुंतला के रोल में नजर आएंगी. फिल्म शाकंतुलम में संस्कृत के महान कवि कालिदास के इसी नाम से लिखे कालजयी नाटक को पर्दे पर उतारा गया है. फिल्म में पुरु वंश के राजा दुष्यंत की भूमिका में मलयालम स्टार देव मोहन हैं. यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है. जबकि मोहन बाबू, गौतमी और अदिति बालन अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा फिल्म में दुष्यंत-शकुंतला के पुत्र भरत (Bharath) के रूप में नजर आएंगी. कहा जाता है कि इन्हीं भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारतवर्ष पड़ा.

कश्मीर में प्रेम कहानी
शाकुंतलम जबर्दस्त वीएफएक्स से सजी फिल्म है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन में करीब दस महीने लगे हैं. कल शुक्रवार को फिल्म का मोशन पोस्टर (Motion Poster) रिलीज किया गया. दुष्यंत और शकुंतला की यह प्रेम कहानी महाभारत में मिलती है. कश्यप ऋषि के आश्रम में यह प्रेम कहानी शुरू होती है. पौराणिक काल के कश्यप ऋषि की धरती आज कश्मीर (Kashmir) कहलाती है. निर्देशक गुणशेखर ने दुष्यंत-शकुंतला की प्रेम कहानी को कश्मीर में भव्य अंदाज में दिखाया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news