आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर रहे...'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में निकले बॉलीवुड ड्रग्स एंगल को लेकर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मंगलवार को उन अभिनेताओं को फटकार लगाई, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को 'गटर' कहा है. गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम लिए बिना जया बच्चन ने उनके लिए कहा, 'मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं कि एक लोकसभा सांसद ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बात की. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'
रवि किशन के सपोर्ट में उतरे निरहुआ और आम्रपाली
इसके बाद अब भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रवि किशन का सपोर्ट किया है. निरहुआ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'गोरखपुर के माननीय सांसद बड़े भैया रवि किशन जी ने कुछ गलत नहीं बोला, कुछ लोगों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है?'
गोरखपुर के माननीय सांसद बड़े भैया रवि किशन जी ने कुछ गलत नहीं बोला, कुछ लोगों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है ? @ravikishann #IstandwithRavikisan #DrugMafiaOfBollywood
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) September 15, 2020
तो वहीं, आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर रहे... उस थाली को साफ रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी' भी स्वच्छ थाली में खा सके.'
बता दें, सोमवार को रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को ड्रग्स की लत लग चुकी है. रवि किशन ने सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की छानबीन कर रहीं एनसीबी की तारीफ की. भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा, 'पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है. देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है, जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं.'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें
VIDEO