युद्ध के समय समंदर में आसमान से पहुंचेगी सप्लाई, देखिए कैसे पैराशूट से झूमते हुए उतरा कंटेनर
Advertisement
trendingNow12615347

युद्ध के समय समंदर में आसमान से पहुंचेगी सप्लाई, देखिए कैसे पैराशूट से झूमते हुए उतरा कंटेनर

Indian Navy: भारतीय नौसना ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. बता दें कि डीआरडीओ और भारतीय नौसेना द्वारा पी 8 आई विमान से स्वदेशी 'एयर ड्रॉपेबल कंटेनर' का सफल परीक्षण किया है.

युद्ध के समय समंदर में आसमान से पहुंचेगी सप्लाई, देखिए कैसे पैराशूट से झूमते हुए उतरा कंटेनर

Air Droppable Container Test: देश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही है. तीनों सेनाएं अपना करतब दिखाने के लिए रिहर्सल कर रही हैं. इसी बीच भारतीय नौसेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें कि डीआरडीओ और भारतीय नौसेना द्वारा पी 8 आई विमान से स्वदेशी 'एयर ड्रॉपेबल कंटेनर' का सफल परीक्षण किया है. युद्ध अभियानों के दौरान समुद्र में जरूरत की सामग्री को लेकर ये कंटेनर जाएगा. 

भारत देश सीमा पर अपनी स्थित मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में 'एयर ड्रॉपेबल कंटेनर' के सफल परीक्षण होने पर नौसेना की ताकत भी बढ़ेगी. इस कंटेनर के जरिए समुद्री तट से दो हजार किलोमीटर दूर या उससे अधिक दूरी पर तैनात युद्धपोत को आपात स्थिति में जरूरी सामग्री पहुंचाई जाएगी. 

मिली जानकारी के अनुसार एयरोनॅाटिकल डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (एडीई) बेंगलुरु, नवल साइंट एंड टेक्नोलॅाजी लेबोरेटरी (एनएसटीएल) विशाखापत्तनम इसके अलावा एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट, इस्टैब्लिशमेंट (एडीआरडीई) आगरा के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर इस कंटेनर को बनाया गया है. 

 

कैमरे में कैद हुआ नजारा 
भारत में निर्मित 'एयर ड्रॉपेबल कंटेनर' के परीक्षण का खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे  भारतीय नौसेना द्वारा पी 8 आई विमान से कैंटेनर को नीछे छोड़ा गया. ये रफ्तार के साथ समंदर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. डिफ़ेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन (DRDO) के द्वारा एक्स पर ये वीडियो पोस्ट किया जिसपर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बढ़ा रही ताकत 
भारतीय नौसेना अपनी ताकत बनाने बढ़ाने में लगा हुआ है. ताकि किसी भी परिस्थिति में दुश्मनों से निपटा जा सके, समुद्री सरहदों पर भी स्थिति और मजबूत करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हाल में ही भारतीय नौसेना ने 8 देशों के साथ सैन्य अभ्यास कर रही है. जिसमें भारतीय नौसेना के अलावा ऑस्ट्रेलियाई नेवी, फ्रांसीसी नौसेना, ब्रिटेन नेवी, अमेरिका नौसेना, इंडोनेशियाई नेवी, मलेशिया की नौसेना, सिंगापुर और कनाडा की नेवी शामिल है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news