Hina Khan: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हिना खान का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया और रोजलिन खान के गलत आरोप पर उनकी क्लास लगाई. पढ़ें क्या है पूरी खबर...
Trending Photos
Ankita Lokhande News: एक्ट्रेस हिना खान लंबे वक्त से कैंसर की जंग लड़ रही हैं. वहीं काफी हिम्मत और बहादुरी के साथ वो इस बड़ी बीमारी का सामना कर रही हैं. इतना ही नहीं वह अपनी बीमारी से जुड़ी तमाम जानकारी भी फैंस के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करके देती रहती हैं. हिना ने अपनी कीमोथेरपी से लेकर बाल कटवाने तक हर बात खुलकर फैंस के सामने रखी है. इस बीच एक एक्ट्रेस ने हिना खान पर आरोप लगाया कि वो अपनी बीमारी का सिर्फ प्रचार कर रही हैं ताकि वह लाइमलाइट में रहें.
पॉपुलैरिटी के लिए कर रहीं हिना बीमारी का इस्तेमाल
बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता फेम हिना खान के ऊपर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हाल ही में ये आरोप लगाया था कि वो अपनी बीमारी का इस्तेमाल पॉपुलैरिटी के लिए कर रही हैं. रोजलिन खान की हिना खान को लेकर कही बात की वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान पर आरोप लगा रही हैं. वीडियो में रोजलिन खान कहते हुए दिख रही हैं कि कैंसर हिना खान के पीछे नहीं पड़ा है बल्कि हिना खान कैंसर के पीछे पड़ी हुई हैं. ऐसे में इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया और रोजलिन को यूजर्स ट्रोल करने लगे.
अंकिता ने हिना को बताया बहादुर
वीडियो पर हिना खान के फैंस के साथ उनके कई दोस्त भी रोजलिन खान के बयान की कड़ी निंदा करने लगे. इस लिस्ट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का भी नाम शामिल हैं. वह भी अपनी दोस्त हिना खान के बचाव में उतरीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके दोस्त का हौसला बढ़ाया और रोजलिन की क्लास भी लगाई. अंकिता ने रोजलिन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, हे भगवान कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. ये बहुत ही घटिया हरकत है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैडम कि ये लड़की हिना खान बहुत बहादुर लड़की है और उतनी ही बहादुरी से कैंसर की जंग लड़ रही है.
रोजलिन खुद कैंसर सर्वाइवर रहीं हैं
अंकित लिखती हैं कि मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं और विक्की अभी कुछ दिनों पहले ही हिना खान से मिलने अस्पताल गए थे, जहां वो किमोथेरपी ले रही थी. हिना के साथ हॉस्पिटल में रॉकी भी था. वहीं, हिना को देखकर विक्की ने कहा कि वो बहुत इमोशनल फील कर रहा और उसकी आंखों में आंसू भी थे. बता दें, साल 2022 में रोजलिन खुद कैंसर सर्वाइवर रहीं हैं. उन्होंने कैंसर के स्टेज 4 का सामना किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.