Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया फ्लोरेंस में छुट्टियां मना रहे थे, जहां वह लूटपाट का शिकार हो गए हैं. दिव्यांका के पति विवेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने पैसे और पासपोर्ट चोरी होने की बात बताई है.
Trending Photos
Divyanka-Vivek Robbed: ये हैं मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी विदेश में लूटपाट का शिकार हो गई हैं. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपने पति विवेक दहिया के साथ यूरोप के ट्रिप पर हैं, जहां फ्लोरेंस शहर में एक्ट्रेस का लाखों का सामान लुट गया. दिव्यांका के पति और एक्टर विवेक दहिया ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने ट्रिप पर हुई लूटपाट की घटना का जिक्र किया है.
विदेश में दिव्यांका और विवेक हुए लूटपाट का शिकार!
विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की है. जहां उन्होंने बताया- 'हम बीते दिन फ्लोरेंस पहुंचे थे और हमने यहां एक दिन रुकने का प्लान बनाया था. हम जहां रुकने वाले थे उस प्रॉपर्टी को चेक करने गए और अपना सारा सामान गाड़ी में बाहर छोड़ गए. लेकिन जब हम लौटे तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था, और हमारे पासपोर्ट, पर्स, पैसे, शॉपिंग और सारा कीमती सामान गायब था. किस्मत से हमारे पुराने कपड़े और खाने का सामान बच गया था.'
विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में गाड़ी का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें टूटा शीशा और गाड़ी के अंदर का हाल दिखाया है.
पुलिस से नहीं मिली कोई मदद!
विवेक दहिया (Vivek Dahiya News) ने इंटरव्यू में बताया- 'हमने लोकल पुलिस को कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने हमारा केस यह कहकर डिस्मिस कर दिया कि उस एरिया में सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं, तो वह मदद नहीं कर सकते. उन्होंने लोकेशन पर आने की भी जरूरत नहीं समझी. पुलिस स्टेशन 6 बजे बंद हो जाता है और उसके बाद वह किसी तरह की मदद नहीं करते. हमने एंबेसी भी पहुंचने की कोशिश की लेकिन बदकिस्मती से वह भी उस दिन के लिए बंद हो चुकी थी.'
कौन हैं 'मिर्जापुर' की 'राधिया'? जिन्हें आने लगी थी बाउजी के किरदार से घिन!
विवेक दहिया ने लगाई मदद की गुहार!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Robbed) और विवेक दहिया कुछ ही दिनों में वापस भारत लौटेंगे और वह इसमें ब्यूरोक्रेटिक जांच चाहते हैं. विवेक ने इंटरव्यू में कहा- 'हम फ्लोरेंस के पास एक छोटे शहर में हैं. होटल स्टाफ अच्छा और मददगार है. लेकिन हम बिना कैश के यहां फंस गए हैं और जल्दी एंबेसी की मदद चाहते हैं. हमें टेंपरेरी पासपोर्ट और भारत लौटने के लिए एंबेसी की मदद चाहिए, क्योंकि हमारे पास कुछ नहीं है.'