Shilpa Shinde: अपने दो दशक से अधिक के करियर में शिल्पा शिंदे ने टीवी शो, फिल्मों और एक ओटीटी वेब सीरीज सहित 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम किया है. शोबिज में तकरीबन एक दशक का लंबा वक्त बिताने के बाद उन्हें 2015 के आए कॉमेडी टेलीविजन धारावाहिक "भाबीजी घर पर हैं!" में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के बाद पॉपुलैरिटी मिली.
Trending Photos
Shilpa Shinde: 2018 में कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' जीतने के बाद स्क्रीन पर बेहद कम नजर आई हैं. 'बिग बॉस 11' जीतने के बाद 2020 में शिल्पा 'गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान', 2022 में 'झलक दिखला 10' जैसे रिएलिटी शोज में नजर आईं. उन्होंने 2023 में 'मैडम सर' नाम के टेलिविजन शो में उन्होंने कैमियो किया और एसीबी नैना माथुर के रूप में नजर आईं. इसके अलावा 2020 मे वह वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में महारानी मीरावती के रूप में नजर आई थीं. अब शिल्पा शिंदे स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाली हैं. स्क्रीन पर इतना कम दिखने के पीछे की वजह का खुलासा शिल्पा शिंदे हाल ही में किया.
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह 'बिग बॉस 11' जीतने के बाद अच्छे और शानदार प्रोजेक्ट्स पर ही काम करना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ''बिग बॉस जीतने के बाद लोगों को मुझसे ज्यादा उम्मीदें थीं. जाहिर है ऐसे में मैं भी दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अच्छे ऑफर मिलें. यह एक चुनौती की तरह है कि जब आप कोई अच्छा काम करते हैं, तो उसके बाद आप बेहतर काम की ही तलाश में होते हैं.''
ताहा शाह पहुंचे Cannes 2024, 'हीरामंडी' के ताजदार को देखकर रोने लगे फैन्स
दोबारा छोटे पर्दे पर ज्यादा दिखाई देंगी?
क्या शिल्पा शिंदे दोबारा छोटे पर्दे पर ज्यादा दिखाई देंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मुझे किस तरह के रोल मिलेंगे. मैं काफी सोच-समझकर प्रोजेक्ट साइन करती हूं. मैं यह देखती हूं कि कहानी अलग है या नहीं, या फिर यह कॉन्सेप्ट अभी टीवी पर है या नहीं.''
'मेरे लिए क्वॉलिटी मायने रखती है'
शिल्पा शिंदे ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि मुझे कम, लेकिन बेहतरीन काम करना चाहिए. ज्यादा काम करने या हर जगह नजर आने की बजाय काम की क्वॉलिटी बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए क्वॉलिटी मायने रखती है, जैसे 'भाबीजी घर पर हैं!', 'बिग बॉस' क्वॉलिटी वाले शो थे और इसका फायदा आपको हमेशा मिलता रहेगा. ऐसे भी लोग हैं जो 10 शो करते हैं, लेकिन उन्हें वह पहचान या सम्मान नहीं मिलता.''
बागपत की नैन्सी त्यागी ने Cannes रेड कार्पेट पर पहनी खुद की डिजाइन की ड्रेस, वजन है 20 किलो
1999 में किया था शिल्पा शिंदे ने डेब्यू
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने 1999 में टीवी पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें लाइमलाइट 'भाभी' नाम के धारावाहिक से मिली. इसके बाद शिल्पा शिंदे ने 'संजीवनी', 'आम्रपाली', 'चिड़िया घर', 'देवों के देव...महादेव', 'मायका' और 'लापतागंज' जैसे शो से सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, 2015 में कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं!' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा शिंदे ने स्टाडम हासिल किया.
'अंगूरी भाभी' बनकर हुईं घर-घर में पॉपुलर
'अंगूरी भाभी' के रूप में घर-घर में मशहूर होने के बारे में शिल्पा शिंदे कहा, ''वह सिर्फ एक्टिंग थी और यह इस पर निर्भर करता है कि किरदार कैसे लिखा गया है. किरदार और लाइन 'सही पकड़े हैं' लोगों के दिलों में घर कर गया था. यह आपकी जिंदगी में केवल एक बार होता है. उसी तरह के शो या किरदार की दोबारा उम्मीद नहीं की जा सकती.''