Gauahar Khan Dance: गौहर खान वैसे तो डांस वीडियोज कम ही बनाती हैं लेकिन जब भी डांस करती हैं लोगों की नींद उड़ा देती हैं. लोला अका गौहर खान ने अब गुलाबी साड़ी पहनकर 'उई अम्मा' गाने पर जबरदस्त मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया. गौहर खान की अदाएं देख फैंस भी मचल गए. आप भी देखिए वीडियो........................................................................