Monkey teaches her baby to climb: सोशल मीडिया पर एक क्यूट से वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में बंदरिया अपने बच्चे को पेड़ पर चढ़ना सिखाते हुए दिखाई दी. देखिए कैसे बंदरिया प्यारे तरीके से अपने बच्चे की मदद करते दिखी और उसे गिरने से बचाते दिखी. जानवर भी अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. आप भी देखिए जानवरों की परवरिश का ये प्यारा सा वीडियो.................................................................