Shilpa shetty: बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी को हाल ही में उनके पति राज कुंद्रा के साथ एत इवेंट से निकलते हुए स्पॉट किया गया. दोनों कपल ने एक दूसके के हाथों में हाथ डाले हुए थे और ये जोड़ी बेहद अच्छी लग रही थी. फैंस ने दोनों को देखकर बोला कितने प्यार लगते हैं दोनों एक साथ, ऐसे ही हमेशा साथ रहें. आप भी देखें ये वीडियो......