Dadi Dance: सोशल मीडिया पर छाया दादी के डांस का वीडियो, जिसमें दादी बंगाली लुक में बॉलीवुड सॉन्ग 'डोला रे' पर इतना शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. पब्लिक देखकर बोल रही है दादी ने तो ऐश्वर्या से स्टेप्स और माधुरी से एक्सप्रेशंस दिए है. दादी का डांस लोगों को इतना पसंद आया है की वो खुद को रोक नहीं पाए उनकी तारीफ करने से. लोगों ने वीडियो को जमकर किया शेयर ऐर लाइक. आप भी देखें ये वीडियो..........................