अकेले धीरज साहू ने 2024 में बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया, अमित शाह ने तो पूरे गठबंधन को ललकार दिया!
Advertisement
trendingNow12004186

अकेले धीरज साहू ने 2024 में बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया, अमित शाह ने तो पूरे गठबंधन को ललकार दिया!

Mission 2024: धीरज साहू को लेकर अमित शाह ने जो कहा उसे समझने की जरूरत है. एक बात तो तय है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से धीरज साहू को लेकर सवाल तो पूछे ही जाएंगे. इधर ऐसा लग रहा है कि 'मिशन 2024' में लगी बीजेपी को धीरज साहू ने एक और बड़ा हथियार दे दिया है.

अकेले धीरज साहू ने 2024 में बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया, अमित शाह ने तो पूरे गठबंधन को ललकार दिया!

Dhiraj Sahu Corruption Case: धीरज साहू के कारनामों ने भीषण सनसनी मचाई हुई है. इसको लेकर पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह ने सीधा निशाना कांग्रेस पर साधा है. गृहमंत्री अमित शाह ने हैरानी जताई और इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने की बात कही. पटना में अमित शाह ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूं. आजादी के बाद किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. लेकिन पूरा गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस की फितरत यही है. क्योंकि भ्रष्टाचार उनके स्वभाव में है, लेकिन जदयू, राजद, डीएमके और सपा सभी चुप बैठे हैं. अमित शाह ने जब यह कहा तो इसके कई मायने हैं. इसे समझने की जरूरत है कि कैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में धीरज साहू के करप्शन का मामला कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन को चोट पहुंचाता रहेगा. 

'मुद्दे को जन-जन तक ले जाएंगे'
असल में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अमित शाह ने धीरज साहू के मामले पर विपक्ष को ललकार दिया. अमित शाह ने कहा कि अब मुझे समझ में आया कि पीएम मोदी के खिलाफ अभियान क्यों चलाया गया था कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसा इसलिए चलाया गया क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे. राहुल गांधी से लेकर इंडिया अलायंस के सभी नेताओं को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. हम इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाएंगे. 

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी के लिए मुद्दा
मतलब साफ है कि मिशन 2024 में जुटी बीजेपी के लिए एक और मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस के लिए यह एक झटके जैसा है. उधर वह इंडिया गठबंधन बनाकर विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई और गठबंधन का चेहरा राहुल गांधी को बना रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ उसके ही सांसद जो कि उच्च सदन में हैं, उनके घर से इस तरह नोटों की बाढ़ आ जाना, कांग्रेस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

कांग्रेस मामले पर बोलने से बच रही
असल में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां पकड़ा गया कैश किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया 'अब तक का सबसे अधिक' काला धन बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जब्त की गई रकम अब 350 करोड़ तक पहुंच सकती है. आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छुपा रखी है. इसी को लेकर साहू के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. इधर पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. उधर कांग्रेस इस मामले पर बोलने से बच रही है. अभी तक किसी बड़े नेता ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

कांग्रेस के लिए कितना बड़ा झटका?
मामले को लेकर राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यकीनन यह मुद्दा बड़ा है और कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है. वह अब एजेंसी के दुरुपयोग वाली बात खुलकर शायद ही कर पाएगी. कई संकेत हैं जिससे पता चलता है कि बीजेपी इस मामले को भुनाने के मूड में है. अगर बीजेपी इस मामले को लोकसभा चुनाव में ले गई तो कांग्रेस के लिए जवाब देना काफी मुश्किल हो जाएगा.

Trending news