Electric Bill Reduce: अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो सर्दियों के मौसम में इन ट्रिक्स को अपना सकते हैं, ये आपके बिल में 40 से 50 परसेंट की कटौती करने में मददगार साबित हो सकती हैं.
Trending Photos
Bill Reduce by Amazing Tricks: सर्दियों के मौसम में एक जो सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने आती है वह है बिजली का बिल. दरअसल सर्दियों के मौसम में हीटर से लेकर गीजर का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ जाता है की ना चाहते हुए भी आपको बिजली का इस्तेमाल जरूर से ज्यादा करना पड़ता है. ऐसे में जब बिजली का बिल आता है तब आपके होश ही उड़ जाते हैं. गीजर और हीटर जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. ऐसे में आपको अगर बिजली के बिल की फिक्र सता रही है तो आज हम आपको कुछ आसान से ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बिजली का बिल काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Use Solar Panel
अपने घर के डिवाइसेज चार्ज करने के लिए आपको सोलर चार्जर पर निर्भर रहना चाहिए इनकी बदौलत आप कई दिनों तक अपने डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं और इसके लिए आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत नहीं.
Avoid Using Induction to Cook Food
बिजली का बिल कम रखने के लिए आपको इंडक्शन वाले चूल्हे और माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने की जगह पर गैस चूल्हे का इस्तेमाल करना चाहिए इससे कम खर्च में खाना तैयार हो जाता है और इसमें समय भी कम लगता है.
Use LED Bulbs to Save More Electricity
सबसे पहले आप अपने घर के पुराने स्टाइल वाले बल्बों को बदल डालिए और उनकी जगह पर एलईडी बल्ब लगा दीजिए इससे बिजली की काफी का पत्रों की जा सकती है और इनकी रोशनी भी काफी ज्यादा और तेज होती है.
Gas Geyser Can Easily Reduce Electric Bill
बिजली का बिल बढ़ाने के पीछे दूसरा जो सबसे बड़ा कारण है वह गीजर का इस्तेमाल है क्योंकि पानी गरम करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें काफी बिजली खर्च होती है लेकिन कई बार लोग गीजर को चलता हुआ छोड़ देते हैं ऐसे में जब भी पानी थोड़ा सा नॉर्मल होता है गीजर अपना काम करने लगता है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए और बिजली वाले गीजर की जगह पर गैस गीजर का भी इस्तेमाल करके आप बिजली बचा सकते हैं.
Use Blower to Heat Your Room
बिजली का बिल भर जाने के पीछे वैसे तो कई कारण जिम्मेदार होते हैं लेकिन इनमें सबसे बड़ा कारण है हीटर का इस्तेमाल क्योंकि सर्दियों के मौसम में घरों में आमतौर पर 2 से 4 हीटर चलते ही हैं. कई कई घंटों तक लगातार इस्तेमाल होने की वजह से बिजली की खपत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि नतीजतन बिजली का बिल बढ़ जाता है और आपका मंथली बजट बिगड़ जाता है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको हीटर की जगह ब्लोअर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एक या दो ब्लोअर के इस्तेमाल से हीटर से ज्यादा गर्मी जनरेट की जा सकती है और यह कम समय में पूरे कमरे को गर्म कर देता है.