हरियाणा में 5 अक्टूबर 2024 को विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटिंग होगी. काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी. प्रदेश में 10 साल से भाजपा की सरकार है. 2014 में मोदी लहर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी लेकिन पिछली बार दुष्यंत चौटाला की जेजेपी की मदद से सरकार बनानी पड़ी. इस बार दोनों के रास्ते पहले से अलग हो चुके हैं. भाजपा के 67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आते ही बगावत देखने को मिली है. सावित्री जिंदल टिकट कटने पर निर्दलीय लड़ने जा रही हैं. चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी है. इसके अलावा भाजपा ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. सीएम नायब सिंह सैनी की सीट करनाल से बदलकर लाडवा (कुरुक्षेत्र) दी गई है. इधर, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे पहलवानों के साथ आने से कांग्रेस अपना सियासी दांव मजबूत मान रही है. वैसे भी, इस बार मुकाबला उतना सीधा नहीं है. हरियाणा के सियासी दंगल में आम आदमी पार्टी, इनेलो, बसपा, जजपा ने भी अपनी-अपनी पोजीशन मजबूत बनाने की तैयारी कर रखी है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.