10,000 में से 1 व्यक्ति के रगों में बह रहा ये खास खून, सिर्फ 40 दिनों तक ही कर सकते हैं स्टोर
Advertisement
trendingNow12410288

10,000 में से 1 व्यक्ति के रगों में बह रहा ये खास खून, सिर्फ 40 दिनों तक ही कर सकते हैं स्टोर

Rarest Blood Group In India: ज्यादातर लोगों का ब्लड ग्रुप  मैच करता है. लेकिन कुछ लोगों का ब्लड ग्रुप रेयर होता है. यहां हम आपको ऐसे ही ब्लड ग्रुप के बारे में बता रहे हैं, जिसे खोजने के साथ स्टोर करना भी मुश्किल है. 

10,000 में से 1 व्यक्ति के रगों में बह रहा ये खास खून, सिर्फ 40 दिनों तक ही कर सकते हैं स्टोर

What is the Bombay Blood Group In hindi: दुनिया के  रेयर ब्लड ग्रुप की लिस्ट में एक ब्लड ग्रुप ऐसा भी शामिल है, जिसे भारत के एक राज्य के नाम से जाना जाता है. हम बात कर रहे हैं, बॉम्बे ब्लड ग्रुप की इसे "एच-ग्रुप" भी कहा जाता है. भारतीय चिकित्सा विज्ञान के इतिहास में बॉम्बे ब्लड ग्रुप एक महत्वपूर्ण खोज है और इसे 1952 में मुंबई ( पुराना नाम बॉम्बे) के एक अस्पताल में पहली बार पहचान गई थी. इसलिए इसका नाम भी बॉम्बे रखा गया.  

बॉम्बे ब्लड ग्रुप में क्या है खास

आमतौर पर ब्लड ग्रुप की पहचान ABO और RH सिस्टम के आधार पर की जाती है. सामान्य रूप से ब्लड ग्रुप में A, B, AB और O शामिल हैं, जो एबीओ सिस्टम पर आधारित हैं. इन ब्लड ग्रुप की पहचान एंटीजन और एंटीबॉडी के आधार पर की जाती है.  लेकिन बॉम्बे ब्लड ग्रुप H एंटीजन  नहीं होता है. एच-ग्रुप का अभाव बॉम्बे ब्लड ग्रुप को अन्य रक्त समूहों से अलग बनाता है.

O ब्लड ग्रुप वाले भी नहीं दे सकते खून

नॉर्मल ब्लड ग्रुप में H एंटीजन होता है, जो कि A और B एंटीजन के निर्माण के लिए आवश्यक होता है. बॉम्बे ब्लड ग्रुप में एच एंटीजन की कमी के कारण A, B, और AB प्रकार के एंटीजन विकसित नहीं हो पाते हैं. इस कारण से, बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को O ब्लड ग्रुप वाले भी खून नहीं दे सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- World Blood Donor Day: शराब पिए हुए व्यक्ति को क्यों नहीं करने दिया जाता ब्लड डोनेट? डॉ. से आसान भाषा में समझें

 

10 हजार में से 1 व्यक्ति का ब्लड ग्रुप 'H'

बॉम्बे ब्लड ग्रुप दुनिया भर अत्यंत दुर्लभ है. इस ब्लड ग्रुप के लोग सबसे ज्यादा भारत, पाकिस्तान, जापान और कुछ अन्य दक्षिण एशियाई देशों में है. भारत में, यह रक्त समूह लगभग 10,000 लोगों में से 1 व्यक्ति में पाया जाता है.

ब्लड डोनेशन से जान बचाना भी मुश्किल

रेयर होने के कारण यह ब्लड मिलना आसान नहीं होता है. लेकिन इस ब्लड ग्रुप की एक और खासियत है, जिसके कारण भी इस तरह के खून वाले लोगों की जान बचाना मुश्किल होता है. इस खून की सेल्फ लाइफ 35-40 दिन तक ही रहती है. जिससे वक्त पर खून मिलना बहुत कठिन होता है. 

इसे भी पढेृं- इन 5 फूड्स में कूट-कूटकर भरा होता है आयरन, Iron की कमी से बचने के लिए डाइट में जरूर करें शामिल

 

Trending news