400 पार के नारे से कार्यकर्ता रिलैक्स हो गए... एकनाथ शिंदे ने बताया क्यों 2024 में 300 भी क्रॉस नहीं कर सका NDA
Advertisement
trendingNow12390400

400 पार के नारे से कार्यकर्ता रिलैक्स हो गए... एकनाथ शिंदे ने बताया क्यों 2024 में 300 भी क्रॉस नहीं कर सका NDA

Eknath Shinde News: महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'अबकी पार 400 पार के नारे ने एक लोगों के मन में एक डर पैदा किया...', शिंदे के मुताबिक, 400 पार के नारे से कार्यकर्ता भी रिलैक्स हो गए.

400 पार के नारे से कार्यकर्ता रिलैक्स हो गए... एकनाथ शिंदे ने बताया क्यों 2024 में 300 भी क्रॉस नहीं कर सका NDA

Eknath Shinde Latest News: मई 2024 के एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के सीएम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहते हैं, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेगा.' शिंदे अकेले नहीं थे, बीजेपी और एनडीए का हर नेता 'अबकी पार 400 पार' का नारा दोहरा रहा था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नारा नहीं बल्कि संकल्प है. जून में चुनावी नतीजे आए तो 400 पार का नारा धराशायी हो गया. बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर सिमट गई, लेकिन 293 सीटों के साथ एनडीए तीसरी बार सत्ता में वापसी में सफल रहा.

अब शिंदे मानते हैं कि '400 पार' के नारे से जनता के मन में शंका पैदा हुई. ANI की स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में शिंदे ने कहा, 'हां, 400 पार नारे की वजह से कार्यकर्ता भी थोड़े रिलैक्स हो गए... और कुछ हमारे नेताओं के बयान देकर भी लोगों के बीच... कि 400 पार हो जाएंगे तो ऐसा होगा... एक डर का माहौल पैदा हुआ... लेकिन लोकसभा का चुनाव अलग मेथड होता है और विधानसभा के अलग होते हैं. चुनाव हो गया, बात गई. मैं उसको भूल गया.'

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा लोकसभा के नतीजों का असर?

शिंदे ने कहा, 'विधानसभा का चुनाव लोकलाइज्ड होता है, वो स्टेट लेवल का होता है, उसमें सेंटर के मुद्दे नहीं होते. संविधान की बात स्टेट इलेक्शन में नहीं होगी, कहीं आरक्षण संविधान ने दिया है तो उसको लेकर राज्य सरकार को अधिकार ही नहीं है तो ये मुद्दे इसमें रिपीट नहीं कर सकते.'

यह भी पढ़ें: 'अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी BJP, कोई हिला नहीं सकता', चुनाव के लिए तैयार शाह का 'ब्लूप्रिंट'

सीएम ने शिवसेना विधायकों को लेकर पार्टी तोड़ने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. शिंदे ने कहा, 'कार्यकर्ता की भावना को समझना नेता का फर्ज है.' शिंदे ने शिवसेना विधायकों को असम के गुवाहाटी स्थित होटल में ठहराने के सवाल पर कहा, 'वो हमारी स्ट्रैटजी (रणनीति) थी, मैं खुलेआम गया, छिपकर नहीं. उद्धव (ठाकरे) जी का मुझे फोन आया, मैं बात करते-करते चला गया.'

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news