Advertisement
trendingPhotos2519487
photoDetails1hindi

इस वेडिंग सीजन में बने सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, इन खूबसूरत आई को मेकअप जरूर करें ट्राई

Eye Makeup For Wedding: महिलाएं वेडिंग सीजन में अपने कपड़ों, ज्वेलरी, और मेकअप के लेकर कंफ्यूजन में रहती हैं कि वो कैसे शादी में सबसे अलग दिखें, उनके गहनें, ऑउटफिट और मेकअप कैसे सबसे जुदा हो. इन डिफरेंट मेकअप से आप शादी के हर फंक्शन के हिसाब से आपका आई लुक चेंज कर सकती हैं. जिससे आपका लुक भी यूनिक और बेहतरीन लगेगा. आज हम आपको कुछ ऐसे आई मेकअप बताने जा रहे है जो आपकी आंखों को बेहद खूबसूरत लुक देंगी साथ ही ऑउटफिट को भी शानदार बनाएंगी.

क्लासिक स्मोकी आई

1/5
क्लासिक स्मोकी आई

स्मोकी इफेक्ट बनाने के लिए डार्क शेड आई लाइनर और आईशैडो को हल्के रंगों में मिलाए. अगर आप अपनी आइज को ज्यादा बोल्ड लुक देना चाहते है, तो नीचे वाली लेश लाइन पर ऊपरी पलक पर इस्तेमाल किए गए शेड्स से मिलते जुलते कलर लगाए. आप नेचुरल शेड, डार्क कलर का यूज करके स्मोकी आई बना सकती हैं. ये आई मेकअप ज्यादातर बोल्ड लुक देने के लिए किया जाता है.   

कट क्रीज

2/5
कट क्रीज

ये तकनीक पलकों और क्रीज के बीच एक शार्प कंट्रास्ट बनती है. जिससे आंखें बड़ी दिखाई देती हैं पलक की क्रीज को ट्रेस करने या “काटने” के लिए कॉन्ट्रास्टिंग आईशैडो कलर का इस्तेमाल करें.आप क्रीज को अपने बाकी आईशैडो के साथ थोड़ा ब्लेंड कर सकते हैं या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्रीज को कितना ज्यादा उभारना चाहती हैं. ये आई मेकअप मोनोलिड आई शेप (छोटी आंख) वाले लोगों के लिए बहुत बढ़िया है, क्योंकि मोनोलिड आई में पलक में बहुत कम या कोई नेचुरल क्रीज नहीं होती है.ये ज्यादातर ब्राइडल लुक में दिया जाता है.  

शिमरी आई मेकअप

3/5
शिमरी आई मेकअप

शिमरी आई मेकअप लुक में बारीक पिसी हुई चमक वाले आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है. इसका रिजल्ट एक मेटैलिक या शिमरी इफेक्ट होता है जो लैशेज में कुछ चमक जोड़ता है. आप किसी भी मेकअप लुक में शिमरी आईशैडो एड कर सकती हैं और ओवरऑल लुक में अच्छा लगेगा. आप इसे किसी भी ऑउटफिट के साथ हैं ये आपके लुक को और भी ज्यादा शानदार बना देगा.  

प्लेफुल एंड कलरफुल

4/5
प्लेफुल एंड कलरफुल

प्लेफुल एंड कलरफुल आई मेकअप ब्राइडल को मेहंदी या हल्दी सेरेमनी में दिया जाता है. इसमें अलग-अलग तरह के पॉप्पिंग यानी उभरने वाले सॉलिड शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ऐसे फंक्शन में दुल्हन येलो, ग्रीन, पिंक जैसे कलरफुल ऑउटफिट पहनती हैं, जो दिन और रात के हिसाब से अच्छे लगते हैं इसलिए ये मेकअप बहुत अट्रैक्टिव नजर आते हैं जो आपकी आंखों को बेहद खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं.

लोअर लैशलाइन कलरफुल

5/5
लोअर लैशलाइन कलरफुल

ये आई मेकअप आपके आंखों की अट्रैक्टिव बनाने के लिए किया जाता है. इसमें आपकी लोअर लैशेस के पास आपके ऑउटफिट या आईशैडो के हिसाब से शेड चूज करके लगाया जाएगा. ये मेकअप ज्यादातर ब्राइडल को इंगेजमेंट लुक पर दिया जाता है जो ड्रेस और आंखों की खूबसूरती को और ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए होता है. इसमें आप शिम्मरी, ग्लिटर, मेकअप भी यूज कर सकते है जो आपके लुक को बेहतरीन बना सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़