Weather on Chhath Puja 2023: आ रहा है बड़ा तूफ़ान, जानिए बिहार-झारखंड में नहाय खाय से अर्घ्य तक कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow11958858

Weather on Chhath Puja 2023: आ रहा है बड़ा तूफ़ान, जानिए बिहार-झारखंड में नहाय खाय से अर्घ्य तक कैसा रहेगा मौसम

Weather on Chhath Puja 2023: इस बार छठ पूजा पर मौसम बिगड़ने के आसार बन रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा तूफान बन रहा है, जो 16 नवंबर को तट से टकरा सकता है. 

Weather on Chhath Puja 2023: आ रहा है बड़ा तूफ़ान, जानिए बिहार-झारखंड में नहाय खाय से अर्घ्य तक कैसा रहेगा मौसम

Weather on Chhath Puja 2023: इस बार छठ पूजा पर मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला एक वायु क्षेत्र बना है, जो धीरे धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान के 17 नवंबर को तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है, जिससे तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है. 

16 नवंबर से तेज बरसात शुरू

मौसम विभाग (IMD Weather Prediction) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार के ऊपर मंगलवार को कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है. इस दबाव के उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर चलने की उम्मीद है, जहां पर यह 15 नवंबर को तेज हवाओं यानी हल्के तूफान में बदल जाएगा. इसके बाद 16 नवंबर को यह तूफान तेज होकर उसी दिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. 

नहाय-खाय पर ऐसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार यह तूफान 17 नवंबर को उत्तर की ओर मुड़कर ओडिशा पहुंचेगा, जहां तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भी 16 से 18 नवंबर तक भारी बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान की वजह से बिहार और झारखंड (IMD Weather Prediction of Bihar Jharkhand) में भी कई हिस्सों में नहाय खाय से लेकर अर्घ्य तक हल्की बरसात और तेज हवा चल सकती हैं, जिससे मौसम में ठंड बढ़ जाएगी. 

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

छठ पूजा पर आ रहे इस तूफान (IMD Weather Prediction) को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. विभाग के मुताबिक भारी बारिश के कारण जलभराव और भूस्खलन की संभावना है. इसके चलते नदी और नालों में उफान आ सकते हैं. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है. विभाग ने लोगों से अपील की कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और आवश्यक सावधानी बरतें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news