Banka Crime: बिहार के बांका जिले से एक खबर सामने आई है. जहां अहले सुबह शराब के नशे में पति और ननदोई के बीच हुए झगड़े में पांच माह की बच्ची की मौत हो गई है.
Trending Photos
Banka Crime News: बिहार के बांका जिले से 5 महीने की मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. जहां बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव में पति और ननदोई के झगड़े में पांच महीने की बच्ची की मौत हो गई है. मामले को लेकर मृतिका बच्ची की मां सरस्वती देवी के द्वारा अमरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार महिला ने बताया कि अहले सुबह उनके पति क्रांति दास और ननदोई राजकुमार दास शराब के नशे में झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे. यह देख सरस्वती देवी ने उन्हें बोला कि बच्ची यहां सोई हुई है, लेकिन फिर भी वो नहीं रुके.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: सावधान! बारिश के बाद इस दिन से बिहार में शीतलहर बरपाएगा कहर, यहां चेक कीजिए IMD का अलर्ट
पांव पड़ने से बच्ची की हुई मौत
इतने में लड़ाई झगड़े करने के दौरान ननदोई राजकुमार दास का पैर उनकी बच्ची पर पड़ गया. जिसमें बच्ची की मौत हो गई. जब घटना के बाद बच्ची की मां सरस्वती देवी रोने और चिल्लाने लगी तो ससुर राजेंद्र दास, सास पूनम देवी सहित अन्य के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और सब मिलकर उसे चुप कराने लगे.
ये भी पढ़ें: Who Is Madhu Sharma: आखिर कौन हैं मधु शर्मा? जिसने पवन सिंह के साथ मनाया जन्मदिन, फोटो वायरल
ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सरस्वती देवी ने आगे बताया कि बच्ची के जन्म के बाद से ससुराल वाले उसके साथ बराबर मारपीट करते रहते थे. मामले को लेकर पीड़िता के द्वारा अमरपुर पुलिस को दी गई बयान के अनुसार थाना में पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि महिला के द्वारा दिए बयान पर बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इनपुट - बीरेंद्र सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!