Sanjeev Murder Case: अवैध प्रेम संबंध में हुई थी संजीव की हत्या, चाकू गोदने से मन नहीं भरा तो मरवा दी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654368

Sanjeev Murder Case: अवैध प्रेम संबंध में हुई थी संजीव की हत्या, चाकू गोदने से मन नहीं भरा तो मरवा दी गोली

Sanjeev Murder Case: बेतिया के चर्चित संजीव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि संजीव की पत्नी ने ही अपने अवैध प्यार में पति का हत्या करवा दी.

संजीव हत्याकांड

बेतिया: बेतिया के नरकटियागंज में हुए चर्चित संजीव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है उसमें चौकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल पत्नी ने ही पति की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. पत्नी का सचिन कुमार उर्फ मोगल सहनी से अफेयर था और पति को रास्ते से हटाने के लिए मुग़ल मुखिया को पांच लाख की सुपारी दी थी. अपने ही पति की अपने आंखों के सामने निर्मम हत्या कराई.  पत्नी ने अपनी आंखों के सामने चाकू से गोदकर पति की हत्या कराई और इतना से भी मन नहीं भरा तो पति को गोली भी मरवा दी. पुलिस ने इस मामले में चारों अपराधियों की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया किया है.

पुलिस ने सचिन कुमार, मुकेंद्र कुमार, रामाशीष कुमार और निशा वर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में उपयोग किया गया बाइक चाकू भी बरामद किया गया है. बता दें कि 17 फरवरी को सुबह संजीव कुमार अपनी पत्नी निशा वर्णवाल के साथ टहलने निकला था. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि आज वह अपनी पत्नी के साथ आख़री बार मॉर्निगवाक पर निकला है क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी अपराधियों को दे दी थी. नरकटियागंज के ब्रम्हा स्थान पर जैसे ही संजीव कुमार पहुंचा वहां चार अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. करीब सात से दस जगह चाकू से मारे फिर पत्नी को यकीन नहीं था की वह जिन्दा है या मृत तो फिर गोली मरवाई.

इस मामले में आरोपी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया और दो नामजद सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया. पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया लेकिन बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन को हत्या का कारण कुछ और ही लग रहा था. एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया खुद दो रात और दो दिन शिकारपुर थाना में कैंप कर गए, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला. एसपी को संदेह था यह हत्या जमीनी विवाद नहीं कुछ और ही है.

वहीं पुलिस ने इस मामले बिट्टू वर्णवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का कारण परत दर परत खुल कर सामने आ गया. सचिन कुमार जो निशा वर्णवाल का आशिक है वो पूर्व में निशा के भांजा को चाकू मार घायल किया था. निशा के भांजा ने प्रेम प्रसंग का विरोध किया था. जिसका मामला साठी थाना में 2021 में दर्ज हुआ था घटना में गिरफ्तार सारे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई थी. जब सचिन कुमार मुख्य अपराधी गिरफ्तार हुआ तो उसने पुलिस को बताया की निशा ने पांच लाख की सुपारी दी थी. संजीव की हत्या करा वह स्वतंत्र रहना चाहती थी. संजीव की हत्या करा वह सचिन के साथ रहना चाहती थी.

निशा वर्णवाल ने संजीव की हत्या का जाल ऐसे बिछाई थी कि हत्या होने के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया. जमीनी विवाद का कारण बता निशा ने पुलिस को उलझा दिया लेकिन वह भूल गई की बेतिया पुलिस के कप्तान का नाम शौर्य सुमन है. इनका दावा कभी खोखला नहीं होता है. इनका जैसा नाम है डॉ शौर्य सुमन वैसा ही काम है.

ये भी पढ़ें- बिहारी ने गाया है महाकुंभ का वायरल गाना, 'प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे' को मिल रहा भरपूर प्यार

एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान को पहले दिन ही हत्या संदिग्ध दिख रही थी. यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है. मृतक की पत्नी सचिन उर्फ़ मुग़ल सहनी से प्रेम करती थी लेकिन दोनों बहुत शातिर थे. दोनों टेक्निकल रूप से मजबूत थे. सोशल मिडिया में फेक आईडी से इंस्ट्राग्राम से जुड़े थे. वह सभी साक्ष्य पुलिस को मिल गया है. वहीं आरोपी पत्नी निशा वर्णवाल ने बताया कि यह बहुत बड़ी घटना मुझसे हो गईं है. इसका मुझे बहुत अफसोस है. 

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news