Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में नालंदा पहुंचे नीतीश कुमार, 820 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654204

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में नालंदा पहुंचे नीतीश कुमार, 820 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे. नालंदा को उन्होंने 820 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी.

नीतीश कुमार

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा वासियों को 820 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 820 करोड़ रुपए की 177 योजनाओं का उद्घाटन और 86 योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार सबसे पहले नालंदा के सिलाव प्रखंड के नानन्द ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने जल-जीवन-हरियाली योजना से जीर्णोद्धार किए गए पोखर का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन, जिला अंतर्गत विभिन्न विकास से संबंधित रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा जीविका दीदियों को पर्यटन हेतु संचालित किये जाने वाले नाव की चाभी प्रदान की.

सीएम नीतीश कुमार ने महादलित बस्ती का भ्रमण किया साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 महादलित परिवारों को घर की चाभी भी सौंपी. खेल मैदान, सामुदायिक भवन का निरीक्षण एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही जीविका दीदियों से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री इसके बाद पंचाने नदी लेपट कैनाल परियोजना स्थल पर पहुंचे एवं प्रस्तावित पंचाने सिंचाई योजना के पुनरुत्थान कार्य का अवलोकन किया. नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, सब्बैत का उद्घाटन एवं रोबोटिक्स लैब एवं उपकरण का अवलोकन तथा विद्यालय का भ्रमण किया.

 मुख्यमंत्री फिर सिलाव प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र पर पहुंचे और मत्स्य पालन की नई तकनीकों का अवलोकन तथा मत्स्य बीज के वितरण किया. फिर राजगीर कुण्ड परिसर पहुंचे नवनिर्मित यात्री विश्राम भवन का उद्घाटन किया एवं कुण्ड परिसर का संपूर्ण विकास के लिए बनाई गयी योजना के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. राजगीर कुंड परिसर से रोप-वे के पास नवनिर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे और नवनिर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे और पार्किंग स्थल का अवलोकन किया. फिर बिद 12+ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बिद, जिला-नालंदा पहुंचे एवं विद्यालय का उद्घाटन किया.

सीएम ने बिद गोल के पास बेनार सकसोहरा पीडब्ल्यूडीत पथ के चौड़ीकरण एवं निर्माण हेतु प्रस्तावित योजनाओं एवं समस्याओं का अवलोकन किया. फिर सोहसराय हॉल्ट के पास रिंग रोटरी निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया. इसके अलावा बढी पहाड़ी पहाड़ हल्ली के मारा निर्मित आरोग्यम उद्यान पहुंचे एवं उद्घाटन किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक के बाद कई बड़ी घोषणा उन्होंने की.

घोषणायें-

- पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कर विकसित किया जायेगा.

- सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु "कृषि अनुसंधान केन्द्र" खोला जायेगा.

- हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए भू-अर्जन हो गया है अब शीघ्र काम शुरू किया जायेगा.

-बरगइ‌निया पईन का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा.

- बिहारशरीफ के सोहसराय हॉल्ट के पास आर०ओ०बी०-सह-रोटरी का निर्माण किया जायेगा। इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

- करायपरसुराय, हिलसा, एंकगरसराय एवं इस्लामपुर प्रखंडों में लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य किया जायेगा.

- मकनपुर से घमौली तक अधियारा नदी की गाद उड़ाही एवं नूरसराय और हरनौत प्रखंड में 8 स्थानों पर एंटी फ्लड स्लूइस गेट का निर्माण किया जायेगा.

- बेनार-सकसोहरा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा.

- बिहारशरीफ के एतबारी बाजार से उपरौरा मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. साथ ही आर०ओ०बी०-सह-पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा.

- सरमेरा प्रखंड में धनावाडीह एवं गोपालबाद में जमींदारी बांघ का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

- नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण हेतु काम कराया जायेगा.

- बाबा मखदूम साहब की मजार (बड़ी दरगाह) तक पहुंचने हेतु अलीनगर से बिहारशरीफ पूर्वी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जायेगा,

- बिहारशरीफ में पंचाने नदी के कोसुक घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जायेगा.

- बिहारशरीफ शहर में पुराने राँची रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा.

- हसनपुर के पास राजगीर बाईपास होते हुये राजगीर खेल अकादमी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा.

- ब्रह्मकुण्ड परिसर का समग्र विकास किया जायेगा.

- नालन्दा जिले के 6 प्रखंडों क्रमशः अस्थावां, इस्लामपुर, चंडी, रहुई, हरनौत एवं गिरियक प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा.

इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त नालन्दा जिले में जो काम बचे हैं उनको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं.

इनपुट- शिवम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news