Tejashwi Yadav Jan Samvad Yatra: तेजस्वी यादव ने नवादा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया और सरकार को पूरी तरह विफल बताया.
Trending Photos
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नवादा के सर्किट हाउस में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बुलेटिन भी जारी किया, जिसमें उन्होंने अपराध की घटनाओं के आंकड़े पेश किए.
बिहार में बढ़ते अपराध और कुंभ दुर्घटना को बनाया मुद्दा
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बिहार में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की और सरकार की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कुंभ स्नान के दौरान बिहार के श्रद्धालुओं की हुई मौत का मुद्दा भी उठाया और सरकार द्वारा की गई लापरवाहियों की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिस तरह की टीमें गठित की गई हैं, उनमें कई खामियां हैं, जिससे जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
विधायकों की दूरी और तेजस्वी का बयान
इस कार्यक्रम में राजद के कई नेता शामिल हुए, जिनमें गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, जिला अध्यक्ष उदय यादव और प्रदेश सचिव श्रीवण कुशवाहा मौजूद रहे. हालांकि, नवादा विधानसभा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर इस पूरे कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. जब तेजस्वी यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे राजद का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि इसे पार्टी स्तर पर सुलझा लिया जाएगा.
तेजस्वी ने अपनी सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता को आश्वासन दिया कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो जनता को कई लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था, रोजगार के अवसर और बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जाएगा और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!