Begusarai Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेल रहे 10 साल के मासूम को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम किया NH-28
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2467186

Begusarai Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेल रहे 10 साल के मासूम को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम किया NH-28

Begusarai Accident: बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है. जहां रफ्तार में चला रहे ट्रैक्टर चालक ने खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. 

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेल रहे 10 साल के मासूम को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम किया NH-28

Begusarai Accident: बिहार के जिला बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को कुचल दिया है. जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई है. इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एन एच 28 को जमकर हंगामा किया है. 

यह पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के विनलपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि बिनलपुर गांव निवासी स्वर्गीय बबलू महतो का 10 वर्षीय पुत्र राजगीर महतो बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार सेफ्टी टैंक लगे ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी, जिस में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: अष्टमी के दिन पटना के शीतला माता मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, जानें क्या है मामला

आनन फानन में घायल राजगीर महतो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अहले सुबह बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर घटना से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ कर घर में बंद कर दिया. 

बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तेघरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने आज सुबह शव के साथ अधारपुर गांव के निकट एनएच 28 को जाम कर दिया है. 

इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर एनएच 28 को जाम कर दिया है. जाम की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Most Expensive Rice: बिहार में उगाए जाने वाले इन 6 चावलों की कीमत उड़ा देगी आपके होश, स्वाद और सुगंध में नहीं है कोई जोड़

जाम कर रहे लोगों ने कहा कि राजगीर महतो के पिता की भी एक साल पहले मौत हो गई है. परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है, इसलिए उचित मुआवजा के साथ-साथ ट्रैक्टर चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम किया गया है. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद जाम खत्म कराया गया. 

इनपुट - राजीव कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news