Bihar News: सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम करने की पहल स्वागतयोग्य: जयराम विप्लव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2501117

Bihar News: सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम करने की पहल स्वागतयोग्य: जयराम विप्लव

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “यह कदम हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्स्थापित करने का प्रतीक है. स्टेशन का नया नाम न केवल हमारी आस्था को सम्मान देगा, 

Bihar News: सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम करने की पहल स्वागतयोग्य: जयराम विप्लव

सुल्तानगंज: बिहार में सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्राचीन “अजगैबीनाथ धाम” रखने का प्रस्ताव संत समाज और नगर परिषद ने भी भेजा है. जिस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सार्वजनिक वक्तव्य में कहा कि वो रेल मंत्री से मिलकर शीघ्र इस काम को पूरा कराएंगे. 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “यह कदम हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्स्थापित करने का प्रतीक है. स्टेशन का नया नाम न केवल हमारी आस्था को सम्मान देगा, बल्कि बिहार के प्राचीन गौरव और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.”

यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Health Update: जिंदगी और मौत से लड़ रही शारदा सिन्हा, बेटे ने कहा- वो फाइट कर रही है, डर जरूर बना हुआ है पर वो है

विप्लव ने आगे कहा कि यह कार्य हमारे समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और आने वाली पीढ़ियों को अपनी धरोहर का सम्मान सिखाने का अवसर है. अजगैबीनाथ धाम, जो भगवान शिव का प्रमुख तीर्थ स्थल है, उत्तरवाहिनी गंगा किनारे स्थित है और श्रावण मास में करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों के रूप में बोल बम यात्रा के लिए यहां आते हैं . इस पवित्र स्थल के नाम से स्टेशन का नाम बदलना बिहार की संस्कृति और परंपरा को आदर देने वाला कदम है.

वहीं पटना में आयोजित एक समारोह में सम्राट चौधरी ने भी कहा कि ‘भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही अजगैबीनाथ धाम के नाम पर रखा जाएगा. इस संबंध में संबंधित नगर परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है और इसे जल्द ही रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए सक्षम प्राधिकरण को भेजा जाएगा.’

इनपुट- अश्विन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news