Sharda Sinha Chhath Geet: लोकगायिका शारदा सिन्हा के पारंपरिक गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, यहां देखें टॉप 10 फेमस गाने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2500983

Sharda Sinha Chhath Geet: लोकगायिका शारदा सिन्हा के पारंपरिक गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, यहां देखें टॉप 10 फेमस गाने

Sharda Sinha Chhath Geet: शारदा सिन्हा के टॉप 10 फेमस गीत लेकर आए है. जिन्हें आप छठ पर जरूर गाए और बजाए.

Sharda Sinha Chhath Geet: लोकगायिका शारदा सिन्हा के पारंपरिक गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, यहां देखें टॉप 10 फेमस गाने

Sharda Sinha Chhath Geet: आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ महापर्व एक ऐसा पर्व है जो बिना पारंपरिक गीतों के पूरा ही नहीं हो सकता है. जब भी छठ के गीतों की बात आती है तो सबसे पहले बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का नाम आता है. इस वक्त बिहार झारखंड के साथ-साथ देशभर में छठ की धूम है. छठ पर छठी मइया और सूर्य देव की पूजा होती है. यह पर्व शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा है. आज हम इस लेख में आपके लिए शारदा सिन्हा के टॉप 10 फेमस गीत लेकर आए है. जिन्हें आप छठ पर जरूर गाए और बजाए. 

  1. केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके
  2. हे छठी मइया
  3. हो दीनानाथ
  4. दुखवा मिटाईं छठी मईया
  5. उठउ सूरूज भइले बिहान
  6. उगे है सूरज देव
  7. पहिले पहिल हम कईनी
  8. कहना से मइया अइले
  9. कांच ही बांस के बहंगिया
  10. सामा खेले चलली भौजी संग सहेली

 

Trending news