Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में सर्दी का सितम जारी है, न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में मौसम के तेवर अभी सख्त है, ठंड से राहत के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. बिहार में पछुआ हवा चलने से लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है. पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आज राज्य के 18 जिलों में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी किया है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी, राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बढ़ रही ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है, लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया है.
लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, राजधानी पटना में बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में मध्यम से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य का सबसे ठंडा जिला देहरी रोहतास रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
आज राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. राज्य में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. राजधानी पटना में आज AQI 300 के पार दर्ज हुआ है.
बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. आज पटना में AQI लेवल 316 पहुंच गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में AQI 333, राजगीर में AQI 311, आरा में AQI 293, बेतिया में AQI 260 और मुंगेर में AQI 240 रिकॉर्ड किया गया है.
पटना के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंचा गया है, जो चिंता की बात है. इको पार्क के इलाके में लोग सुबह शाम मॉर्निंग वॉक करने के लिए आते हैं, लेकिन इस इलाके में AQI 298 पहुंच गया है. इसके अलावा गांधी मैदान के इलाके में भी प्रदूषण का लेवल खराब है. (इनपुट - निषेद कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़