Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2597784
photoDetails0hindi

Bettiah News: बेतिया में पिस्तौल की दम पर दिन-दहाड़े अपहरण, दिल-दहलाने वाला वीडियो सामने आया

Bettiah News: बेतिया में बेखौफ बदमाशों ने पिस्तौल की दम पर एक युवक का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

1/6

घटना मुफ्फसिल का बताया जा रहा है. यहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महनागनी के शिवपुजन महतो के अपहरण का वीडियो सामने आया है.

2/6

CCTV फुटेज में हॉफ स्वेटर पहने हाथ में पिस्टल लटकाए एक युवक घसीटते हुए एक व्यक्ति का अपहरण करता हुआ दिखाई दे रहा है.

3/6

बदमाश शिवपुजन महतो को एक काली कार में घसीटकर बैठाते हैं और उसका अपहरण कर लेते हैं.

4/6

बताया जा रहा है कि शिवपूजन को किसी बड़े होटल में अपहृत को रखा गया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

5/6

शिवपूजन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उससे उसकी जमीन लिखवाई गई और फिर छोड़ दिया.

6/6

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रह हैं.