Deoghar Kanwar Yatra Live Updates: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अर्जी लगाई गई है. कटिहार निवासी दुर्गेश 1990 से लगातार हर वर्ष राम मंदिर के लिए देवघर कांवड़ लाते हैं. खास बात ये है कि वो दिव्यांग हैं और उन्होंने बाबा से कभी अपनी आंखों की रोशनी नहीं मांगी. भगवान राम के प्रति उनकी निश्छल भक्ति की काफी तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: सावन के पतित-पावन महीने में बाबा की नगरी देवघर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. झारखंड के देवघर में स्थित ज्योतिर्लिंग, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है. देवघर में हर साल श्रावणी मेला लगता है, जो एक माह तक चलता है. देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अर्जी लगाई गई है. कटिहार निवासी दुर्गेश 1990 से लगातार हर वर्ष राम मंदिर के लिए देवघर कांवड़ लाते हैं. खास बात ये है कि वो दिव्यांग हैं और उन्होंने बाबा से कभी अपनी आंखों की रोशनी नहीं मांगी. भगवान राम के प्रति उनकी निश्छल भक्ति की काफी तारीफ हो रही है. दुर्गेश ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश को मोदी जी जैसा नेता की जरूरत है.